जोधपुर- BJP की परिवर्तन यात्रा, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस राहुल यान’ को पिछले 20 साल से लॉन्च....'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1856470

जोधपुर- BJP की परिवर्तन यात्रा, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस राहुल यान’ को पिछले 20 साल से लॉन्च....'

Jodhpur latest news: राजस्थान के जोधपुर जिले में संभाग से शुरू होने वाली जन परिवर्तन यात्रा को आज रामदेवरा मे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन यात्रा को रवाना किया. 

जोधपुर-  BJP की परिवर्तन यात्रा, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस राहुल यान’ को पिछले 20 साल से लॉन्च....'

Jodhpur news: राजस्थान के जोधपुर जिले में संभाग से शुरू होने वाली जन परिवर्तन यात्रा को आज रामदेवरा मे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन यात्रा को रवाना किया. इस अवसर पर रामदेवरा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया वही विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश पर लंबे समय तक राज किया लेकर इस सरकार ने अपने देश को जमकर लूटा है. वह खुद भी इस लूट खसोट में शामिल रहे. जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी तब राजस्थान विकास की श्रेणी में अग्रसर था. लेकिन पिछले 5 साल में राजस्थान भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ बलात्कार बच्चियों से रेप करने में नंबर वन हो गया है. अगर अच्छा काम किया तो विकास के दम पर इनको वोट मांगना चाहिए था. लेकिन चुनाव नजदीक आने पर रेवड़िया बांट कर लोगों को भ्रमित कर वोट मांगने का काम कर रही है. 

हिमाचल में लोग भृमित होकर झांसे में आए
कर्नाटक में वह हिमाचल में लोग भृमित होकर झांसे में आये. सभी मतदाता अब समझ चुके हैं ऐसे में अब गहलोत सरकार मोबाइल बांटे या और कुछ और जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. बागा में लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बने इसके लिए देश के 28 पार्टियां गठबंधन करके मोदी को आने से रोकने का काम कर रही है जबकि इन पार्टियों को देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए .देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मंगल, चांद के बाद अब सूरज पर भी हम पहुंच रहे हैं. 

 यह भी पढ़े- Jaipur News : संदेश सिंगालकर का बड़ा बयान, बोले- क्या नागपुर आतंक की प्रयोगशाला है?

ऐसे में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. पूरी दुनिया के लोग भारत की तरफ एक आशा की नजर से टकटकी लगाए हैं. राजस्थान की धरती वीरता शौर्यता बलिदान के लिए जानी जाती है. ऐसे में यहां का पौराणिक इतिहास गौरवांवित करने वाला है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलात्कार के मामले में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बन गया है. यह शर्म की बात है. उनके ही मंत्री प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं.

 बाबा रामदेव के पैदल आने वाले यात्रियों के लिए उन्होंने जो पैदल पद का निर्माण करवाया था. वह आज देख रेख के अभाव में बर्बाद हो गया है. आज यहां उपस्थित जनसभा में लोगों का उत्साह व जोश देखकर निश्चित है कि कांग्रेस की कुशासन की सरकार को उखाड़ कर पुनः कमल का फूल खिलाने में हम कामयाब होंगे .हमने जो काम की है उनको यह सरकार संभाल के भी नहीं रख पा रही. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,अर्जुन राम मेघवाल ,कैलाश चौधरी ,ओटाराम देवासी,गादीपति राव भोम सिंह तवर महंत प्रताप पुरी महाराज पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ वासुदेव देवनानी सहित भाजपा के 51 विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे बीजपी नेता व हजारों की तादाद में कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचे भारत माता की जय नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से सभा स्थल गूंज उठा.

मंच पर यह रहे उपस्थित
भाजपा की और से आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद देवजी पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह सहित प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित रहे.
बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए.

 यह भी पढ़े-  हर रोज इस समय खाएं बस 2 आंवला, चंद दिनों में सुधर जाएगी चेहरे की रंगत

राजनाथ सिंह रामदेवरा हेलीपेड पर उतरे. इस दौरान वहा केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया. इसके बाद वे सीधा बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई. इसके बाद उनका बाबा रामदेव जी के परिवार द्वारा स्वागत किया गया. राजनाथ सिंह को बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट की गई और साफा पहनाया गया. इसके बाद वे सभा स्थल पर पहुंचे.

 

Trending news