सुरेश सिंह हत्याकांड जोधपुर पुलिस के लिए बना फेलियर,15 महीने के बाद भी आरोपी का नहीं लग रहा कोई सुराग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1609568

सुरेश सिंह हत्याकांड जोधपुर पुलिस के लिए बना फेलियर,15 महीने के बाद भी आरोपी का नहीं लग रहा कोई सुराग

Jodhpur news: रातानाडा में भाटी चौराहे (Bhati Circle in Ratanada Jodhpur) के पास 15 माह पहले पुलिस हिरासत में बंदी सुरेश सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या  की गई थी. जिसे लेकर पुलिस अब तक गुजरात से लेकर पाली तक के कई जगहों पर दबिश दे चुकी है. 

सुरेश सिंह हत्याकांड जोधपुर पुलिस के लिए बना फेलियर,15 महीने के बाद भी आरोपी का नहीं लग रहा कोई सुराग

Jodhpur news: रातानाडा में भाटी चौराहे (Bhati Circle in Ratanada Jodhpur) के पास 15 माह पहले पुलिस हिरासत में बंदी सुरेश सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या  की गई थी. इसी मामले को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक लाख के वांछित इनामी बदमाश अजय पाल सिंह उर्फ एपी को  अब तक गिरफ्तार नही कर पाई है.  पुलिस ने इसके लिए कई प्रयास किए लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस फिर भी आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा  कर रही है.

वहीं पुलिस ने बताया है कि नई लीड के मुताबिक  गुजरात के बाद अब पाली के मनिहारी में आरोपी गुर्गों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की 200 कर्मियो की टीम दबिश के लिए पाली पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. ऐसे में एक बार फिर कमिश्नरेट पुलिस के सूचना तंत्र और पुलिस की कार्रवाई का फेलियर साबित हुआ. हालांकि इस दौरान पुलिस शरण देने के आरोप में पाली के बदमाश जबर सिंह को गिरफ्तार किया है. 

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी जबर सिंह से पूछताछ करने में जुटी हुई है. डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जेल से पैरोल पर फरार चल रहे आजीवन कारावास के सजायाफ्ता एक लाख के इनामी बदमाश जो कि वांछित है. साथ ही पुलिस हिरासत में सुरेश सिंह की हत्या के आरोपियों ने पाली के मनिहारी में होने की सूचना मिली. साथ ही इन आरोपियो को जब्त सिंग द्वारा अपनी गाड़ी से उज्जैन ले जाने की जानकारी मिली. जिस पर जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के और पाली पुलिस के करीब 200 जवानों अधिकारियो ने अलसुबह हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह ने आरोपी अजय पाल सिंह उर एपी , हिमांशु मीणा और भरत सिंह मनिहारी को भगा दिया . 

इस दौरान पुलिस ने जबर सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर करीब साढ़े 21 लाख की नकदी, 18 मोबाइल फोन व भारी मात्रा में सिम कार्ड के साथ ही धारदार हथियार बरामद किए हैं. यहां से उसके करीब 22 वाहन भी जब्त किए. इस मामले में पुलिस ने जबर सिंह की एक और गाड़ी को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है . डीसीपी ने बताया कि फरार आरोपी जब्बर सिंह की माइंड, सरकारी जमीन पर बने मकान ब बाड़े के बारे में जनाकारी ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि अजय पाल सिंह को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं .

 अजय पाल सिंह को एससी एसटी कोर्ट जोधपुर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद 20 दिन की पैरोल से फरार हो गया. इसके बाद उसने जालौर में एक व्यक्ति की हत्या की. यही नहीं अन्य मामले में भी उसकी तलाश है . पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी . उन्होंने बताया कि जबर सिंह पहले भी पुलिस हिरासत में सुरेश सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है . अभी कोर्ट से जमानत पर है. उन्होंने कहा कि जबर सिंह ने इन आरोपियों को शरण दी है . ऐसे में उनके खिलाफ भी उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है .संपत्ति के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है.

Trending news