Luni:फिल्मी इंदाज में किया था किडनैप, पुलिस ने 4 घंटे में छुड़ाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090678

Luni:फिल्मी इंदाज में किया था किडनैप, पुलिस ने 4 घंटे में छुड़ाया

जोधपुर के लूणी थाना इलाके में शिकारपुरा रोड़ से बदमाशों ने एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया. किडनैप करने के लिए बदमाशों ने शख्स की कार को पीछे से टक्कर मारी.

Luni:फिल्मी इंदाज में किया था किडनैप, पुलिस ने 4 घंटे में छुड़ाया

Luni: जोधपुर के लूणी थाना इलाके में शिकारपुरा रोड़ से बदमाशों ने एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया. किडनैप करने के लिए बदमाशों ने शख्स की कार को पीछे से टक्कर मारी. जैसे ही कार सड़क से नीचे उतरी तो बदमाशों ने शख्स को बाहर निकाला और अपहरण कर ले गए.

यहां भी पढ़ें: Pakistan से आई हेरोइन की बड़ी खेप, 35 करोड़ के साढ़े 14 किलो के पैकेट बरामद

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक दो घण्टे के भीतर अपहरणकर्ताओं को पकड़कर पीड़ित व्यक्ति रामनिवास को छुड़ा लिया. पुलिस ने बदमाशों से हथियार भी बरामद किए हैं. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिकारपुरा रोड़ पर एक कार को पीछे से आये बदमाशों ने गाड़ी से टक्कर मार दी.

यहां भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महिला के पति पर किया हमला

बदमाश कार में सवार रामनिवास का अपहरण कर अपने साथ ले गए. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बदमाशों का पीछा किया. पुलिस ने दो घण्टे के भीतर अपहरणकर्ता चार बदमाशों को पकड़कर रामनिवास को छुड़ाया. इस दौरान अपहरणकर्ताओं के पास दो पिस्टल, बारह बोर बंदूक, तलवार बरामद की गई. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Reporter: Arun Harsh

Trending news