यहां की है फेमस मिठाई रसगुल्ला, एक ही दिन में हुई 10 हजार किलो की रिकॉर्ड बिक्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1148876

यहां की है फेमस मिठाई रसगुल्ला, एक ही दिन में हुई 10 हजार किलो की रिकॉर्ड बिक्री

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सबसे मनपसंद मिठाई रसगुल्ला ही रहा है. मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु ने रसगुल्ले खरीदे. मेला परिसर में भी रसगुल्ले की कई दुकानें लगाई गईं.

यहां की है फेमस मिठाई रसगुल्ला, एक ही दिन में  हुई 10 हजार किलो की रिकॉर्ड बिक्री

Luni: लूणी कस्बे के शिकारपुरा राजाराम आश्रम में रामनवमी मेले के अवसर पर रसगुल्ले जमकर बिके. जिसने एक नया इतिहास रच दिया. एक ही दिन में 10 हजार किलो रसगुल्ले की बिक्री हुई. जानकारी के अनुसार दो साल बाद आयोजित रामनवमी पर शिकारपुरा राजाराम आश्रम पर आयोजित मेले में आये श्रद्धालुओं ने जमकर रसगुल्ले खरीदे.

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सबसे मनपसंद मिठाई रसगुल्ला ही रहा है. मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु ने रसगुल्ले खरीदे. मेला परिसर में भी रसगुल्ले की कई दुकानें लगाई गईं. उन दुकानों पर भी रसगुल्ले की जमकर बिक्री हुई. कुछ श्रद्धालुओं ने लूणी बाजार से भी रसगुल्ले खरीदे. इस बार श्रद्धालुओं की दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ी. जिसके चलते 4 बजे तक सभी दुकानों से रसगुल्ले समाप्त हो गए.

ये भी पढ़ें-  सड़क हादसा: कार और टेंपो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल

दुकानदार सभी ग्राहकों को रसगुल्ले नहीं हैं कहते नजर आए. बता दें कि लूणी की प्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ला है. जिसकी लूणी बाजार और स्टेशन पर कुल 50 से अधिक दुकानें हैं. सभी दुकानों से रसगुल्ले समाप्त हो गए. एक ही दिन में लगभग 10 हजार किलो रसगुल्ले की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई.

Report-Arun Harsh

Trending news