ओंडेला चौकी प्रभारी ने बताया कि मुरैना की तरफ से आ रहे टेम्पो को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिससे टेंपो आगे खड़े ट्रक से जा टकराया.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के एनएच 3 पर कृषि उपज मंडी के पास टेंपो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग हादसे में घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घायलों का जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है.
ओंडेला चौकी प्रभारी ने बताया कि मुरैना की तरफ से आ रहे टेम्पो को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिससे टेंपो आगे खड़े ट्रक से जा टकराया. हादसे में टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टेंपो में सवार चार अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं. चौकी प्रभारी ने बताया कि टेंपो का चालक राजा उर्फ जितेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी हथवाई खेरिया दांत नगर आगरा उत्तर प्रदेश की मौत हुई है. दूसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. घायलों में गीता, आरती विष्णु, आयुषी गंभीर घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष माधो राम चौधरी ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेरा, लगाए गंभीर आरोप
वहीं हादसे में कार सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. हादसे के बाद पुलिस ने कार और टेम्पो को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Report-Bhanu Sharma