पाली (Pali News) के रायपुर उपखण्ड क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पाली को शिकायत मिली कि ग्राम बर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके घर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
Pali : राजस्थान के पाली (Pali News) के रायपुर उपखण्ड क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पाली को शिकायत मिली कि ग्राम बर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके घर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है. लॉकडाउन कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 16,384 नए मामले आए सामने, 164 मरीजों की हुई मौत
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रायपुर एवं हेड कॉन्स्टेबल पुलिस चौकी बर द्वारा शिकायत की जांच की गई. मौके पर लगभग 300 व्यक्तियों का भोजन बना हुआ तैयार मिला और 50 से अधिक व्यक्ति भोजन करते हुए पाये गये. जिन्हें मौके से हटाया गया.
आयोजनकर्ता द्वारा लॉक डाउन एवं धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा कोरोना गाइडलाइंस (Covid 19 Guideline) की पालना नहीं कर सामूहिक भोज का आयोजन करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूल कर लॉक डाउन (Lockdown) की पालना करने के सख्त निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें-टीका की खरीद के लिए गहलोत सरकार निकालेगी ग्लोबल टेंडर, नर्सिंग कर्मियों के पदनाम बदलने को मंजूरी