Mind Game: इन 10 सवालों के जवाब से पता चलेगा, आपका दिमाग कितना तेज है, देखें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787908

Mind Game: इन 10 सवालों के जवाब से पता चलेगा, आपका दिमाग कितना तेज है, देखें

Mind sharpening questions in hindi: भारत जैसा विशाल देश. जहां दिल्ली से लेकर बैंगलुरू और जयपुर जोधपुर से लेकर कोलकाता और आसाम तक युवा टैलेंट की कमी नहीं है. आज हम आपके लिए 10 सवाल लेकर आए हैं. जो बताएंगे कि आपका दिमाग कितना तेज है.

Mind Sharpening Question with answer

Mind sharpening Game: सरकारी नौकरी कर रहे हैं या अपना बिजनस. प्राईवेट नौकरी में तो कामयाब भी वही होते है जिनका दिमाग बेहद तेज हो. ऐसे में आज हम 10 ऐसे सवालों की बात करें जिससे पता चलेगा कि आपका दिमाग कितना तेज है. स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऐसे सवाल सबसे ज्यादा जरूरी होते है. जिनके समाधान का प्रयास कर वो अपने Mind speed को भी टेस्ट कर सकते है और ये एकाग्रता भी बढ़ा सकते है. ये सवाल किसी एक क्षेत्र की बजाय दिल्ली से लेकर बैंगलुरू और जयपुर जोधपुर से लेकर कोलकाता और मणीपुर तक. सबके लिए समान है.

विशेष बात- आपके सामने 10 अलग-अलग में सवाल होगा. लेख में सबसे नीचे इन सभी सवालों का जवाब होगा. लेकिन आपको पहले अपना दिमाग लगाना है. जब आपको सवाल का जवाब मिल जाए या आप हार जाएं. तब नीचे दिया गया सही जवाब ढ़ूंढ़ें

  • पहला सवाल- दो अक्षरों का वो कौसना शब्द है जिसे अगर उल्टा करोगे तो वजन का माप हो जाएगा और सीधा करोगे तो एक सब्जी का नाम होगा ?
  • दूसरा सवाल- ऐसी कौनसी चीज है जिसे शरीर के अंदर लेना आपके लिए अनिवार्य है लेकिन उसे 3 मिनट से ज्यादा अंदर नहीं रख सकते ?
  • तीसरा सवाल- ये एक पहली है "अगर नाक पर चढ़ जाऊं तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊं" बताओ क्या ?
  • चौथा सवाल- ये भी एक पहली की तरह है "एक बहादूर ऐसा वीर, गाना सुना के मारे तीर" बताओ क्या ?
  • पांचवां सवाल- ऐसी कौनसी चीज होती है जो खरीदते समय हरी होती है. और इस्तेमाल करते समय लाल हो जाती है ?
  • छठा सवाल- ऐसा क्या है जिसे आम तौर पर लड़के अपने मां-बाप को दे सकते है लेकिन लड़कियां नहीं दे सकती ?
  • सातवां सवाल- ऐसी कौनसी भाषा है जो खाने के काम आती है.
  • आठवां सवाल- वो क्या है जो इंसान को जब लग जाता है तो वो दिखता नहीं है, लेकिन वो सबसे ज्यादा दुख देता है और सबसे काला होता है ?
  • नवां सवाल- ऐसी कौनसी चीज है जो या तो समुंद्र में पैदा होती है, या ऐसी जगह पैदा होती है जहां पहले कभी समुंद्र हुआ करता था. लेकिन आप सभी के घरों की रसोई में जरूर यूज होती है ?
  • दसवां सवाल- ऐसी कौनसी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती भी है. दोनों का नाम एक ही है.

 अब आप नीचे दिए हुए सही उत्तरों से अपने उत्तर का मिलान करें. 

  • पहला- लोकी.
  • दूसरा- सांस.
  • तीसरा- ऐनक.
  • चौथा- मच्छर.
  • पांचवां- मेहंदी.
  • छठा- अर्थी को कंधा.
  • सातवां- चीनी.
  • आठवां- कलंक.
  • नवां- नमक.
  • दसवां- लौंग

आप पास या फेल- अगर 4 से कम सवालों के सही जवाब दे पाएं है तो फिर आपका दिमाग तेज नहीं है. 5 से 7 सवालों के सही जवाब है तो आप तेज दिमाग के है. अगर 8 या 9 सवालों के सही जवाब दिए है तो आपका दिमाग बहुत तेज है.
वैसे तो ये संभव नहीं ही होगा कि किसी ने सभी सवालों के सही जवाब निकाले होंगे. लेकिन अगर आपने सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए है. तो यकीन मानिए आपका दिमाग दुनिया के सबसे तेज तर्रार लोगों में से है.

Trending news