Mind sharpening questions in hindi: भारत जैसा विशाल देश. जहां दिल्ली से लेकर बैंगलुरू और जयपुर जोधपुर से लेकर कोलकाता और आसाम तक युवा टैलेंट की कमी नहीं है. आज हम आपके लिए 10 सवाल लेकर आए हैं. जो बताएंगे कि आपका दिमाग कितना तेज है.
Trending Photos
Mind sharpening Game: सरकारी नौकरी कर रहे हैं या अपना बिजनस. प्राईवेट नौकरी में तो कामयाब भी वही होते है जिनका दिमाग बेहद तेज हो. ऐसे में आज हम 10 ऐसे सवालों की बात करें जिससे पता चलेगा कि आपका दिमाग कितना तेज है. स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऐसे सवाल सबसे ज्यादा जरूरी होते है. जिनके समाधान का प्रयास कर वो अपने Mind speed को भी टेस्ट कर सकते है और ये एकाग्रता भी बढ़ा सकते है. ये सवाल किसी एक क्षेत्र की बजाय दिल्ली से लेकर बैंगलुरू और जयपुर जोधपुर से लेकर कोलकाता और मणीपुर तक. सबके लिए समान है.
विशेष बात- आपके सामने 10 अलग-अलग में सवाल होगा. लेख में सबसे नीचे इन सभी सवालों का जवाब होगा. लेकिन आपको पहले अपना दिमाग लगाना है. जब आपको सवाल का जवाब मिल जाए या आप हार जाएं. तब नीचे दिया गया सही जवाब ढ़ूंढ़ें
अब आप नीचे दिए हुए सही उत्तरों से अपने उत्तर का मिलान करें.
आप पास या फेल- अगर 4 से कम सवालों के सही जवाब दे पाएं है तो फिर आपका दिमाग तेज नहीं है. 5 से 7 सवालों के सही जवाब है तो आप तेज दिमाग के है. अगर 8 या 9 सवालों के सही जवाब दिए है तो आपका दिमाग बहुत तेज है.
वैसे तो ये संभव नहीं ही होगा कि किसी ने सभी सवालों के सही जवाब निकाले होंगे. लेकिन अगर आपने सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए है. तो यकीन मानिए आपका दिमाग दुनिया के सबसे तेज तर्रार लोगों में से है.