चारों स्नान के लिए कपड़े उतारकर नाड़ी में कूद पड़े. एक-एक कर चारों दोस्त गहरे पानी में डूब गए.
Trending Photos
Pali: जेतारण उपखंड के रास गांव में चार बच्चे नाड़ी में स्नान के लिए उतरे. गहरे पानी में जाने से चारों बच्चों की मौत (Death) हो गई. चारों के शवो कों रास के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर के दौड़ गई और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला.
यह भी पढ़ें- Dholpur: मिट्टी से दबा हुआ सिर और गले में रस्सी का फंदा, बालिका की बेरहमी से हत्या
रास गांव में चार बच्चे जिसमें दो सगे भाई हैं, खेलते-खेलते स्नान करने के लिए नाड़ी पर चले गए. आजकल बारिश की वजह से हर छोटी-बड़ी पानी से भरी हुई है. चारों स्नान के लिए कपड़े उतारकर नाड़ी में कूद पड़े. एक-एक कर चारों दोस्त गहरे पानी में डूब गए.
यह भी पढ़ें- Flood in Chambal : खतरे के निशान से भी 15 मीटर ऊपर बह रही चंबल, दर्जनों गांव कराए गए खाली
राहगीर ने जताई बच्चों के डूबने की आशंका
उधर से निकल रहे राहगीर ने जब बच्चों के कपड़े नाड़ी किनारे देखे तो उसने बच्चों को पुकारा लेकिन बच्चे नहीं दिखे. इसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी. बस फिर क्या पूरा गांव उमड़ पड़ा. काफी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला और रास अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने चारों को चेक कर मृत घोषित कर दिया. एक साथ चार बच्चों की मौत से गांव में हर कोई सदमे में हो गया तो किसी के घर चूल्हे तक नही जले.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना के बाद एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह, जेतारण एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. चारों के शवों को रास के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सभी का पोस्टमार्टम होगा.
#Pali में एक दर्दनाक हादसा, नाड़ी में डूबने से 4 बच्चों की मौत@PaliSubhash @PaliPolice #RajasthanNews pic.twitter.com/ECLp2IXMjb
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) August 5, 2021
Reporter- Subhash Rohishwal