Happy New Year 2024: न्यू ईयर 2024 के आगमन में बस कुछ ही घंटे का समय रह गया है. लोग न्यू ईयर का जश्न अलग-अलग तरीके से मनायेंगे . कोई मेला, होटल, मॉल या क्लब में पार्टी करके अलग-अलग तरीके से नाच गाकर जश्न मनायेगा.
Trending Photos
Happy New Year 2024: न्यू ईयर 2024 के आगमन में बस कुछ ही घंटे का समय रह गया है. लोग न्यू ईयर का जश्न अलग-अलग तरीके से मनायेंगे . कोई मेला, होटल, मॉल या क्लब में पार्टी करके अलग-अलग तरीके से नाच गाकर जश्न मनायेगा. आज हम आपको कुछ जगहो के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिल्कुल अलग ढ़ंग से नए साल का जश्न मनाया जाता हैं.
प्लेटें तोड़कर
नए साल का जश्न मनाने का डेनमार्क में एक अनोखा तरीका है. यहां पर लोग नए साल का जश्न प्लेटें तोड़कर मनाते हैं. डेनमार्क में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घरों पर जाकर उनके दरवाज़े पर प्लेटें तोड़कर फेंक देते हैं. डेनमार्क में लोगों को इसी प्रकार से शुभकामना दिया जाता है.
दाल खाने का रिवाज
तो वहीं ब्राज़ील में भी एक अलग प्रकार का रिवाज है. आम तौर पर लोग नए साल पर अलग प्रकार और स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं, लेकिन नये साल के मौके पर ब्राज़ील में लोगों के घरों में खास तौर का दाल पकाकर खाते हैं. जैसे कि सभी जानते हैं कि दाल को धन दौलत का प्रतीक माना जाता है. इसी कारण से ब्राज़ील में भी ये साल में समृद्धि हासिल करने के लिए लोग दाल खाते हैं.
अंगूर खाना
लोग नए साल पर 12 बजे पार्टी आदि करते हैं. लेकिन स्पेन में 12 बजते ही लोग अंगूरों की तरफ टूट पड़ते हैं. यहां के लोग 12 बजते ही अंगूर खाते हैं. यहां कि मान्यता है कि 12 महीने खुशहाली के लिए 12 बजे अंगूर खाते हैं.
घंटियां बजाना
साथ ही एशियाई देशों में (जापान और दक्षिण कोरिया) में घंटी बजा कर नए साल का जश्न मनाया जाता है. लोग नए साल पर घंटी बजाते हुए दिखते हैं. लोगों की मान्यता है की 108 बार घंटी बजाना शुभ माना जाता है. नए साल पर यहां शोर भी ज्यादा होता है.
खाली सूटकेस लेकर घूमना
दक्षिण अमेरिका में तो आपको एक अजीव सी परंपरा देखने को मिलेगी. यहां लोग खाली सूटकेस के साथ घूमते हुए नजर आ जायेंगे. लोगों का मानान है की इसे पूरा साल रोमांसों से भरा रहेगा.
यह भी पढ़ें:ब्यावर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम,वाहन रैली के साथ निकला अक्षत कलश