Osian: हरिओमनगर भीकमकोर में ठेकेदार और भामाशाह स्व. हजारीलाल सुथार की मूर्ती का हुआ अनावरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1082231

Osian: हरिओमनगर भीकमकोर में ठेकेदार और भामाशाह स्व. हजारीलाल सुथार की मूर्ती का हुआ अनावरण

जोधपुर जिले के ओसियां में जांगिड समाज के भामाशाह, गौभक्त एवं समाजसेवी ठेकेदार हजारीलाल जांगिड़ की मूर्ति का अनावरण उनके पैतृक गांव हरिओमनगर भीकमकोर में पूज्य संत कृपाराम जी के करकमलों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ है.

स्व. हजारीलाल सुथार की मूर्ती का हुआ अनावरण

Osian: राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां में जांगिड समाज के भामाशाह, गौभक्त एवं समाजसेवी ठेकेदार हजारीलाल जांगिड़ की मूर्ति का अनावरण उनके पैतृक गांव हरिओमनगर भीकमकोर में पूज्य संत कृपाराम जी के करकमलों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ है. आयोजन समिति के सचिव पुखराज जांगिड़ ने बताया कि गणपति पूजन, हवन और सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ ही मूर्ति अनावरण समारोह पूर्ण होने के बाद आयोजित समारोह में पूज्य संत गुरूवर राजाराम महाराज, पूज्य संत कृपाराम महाराज, पूज्य संत गणेशनाथ महाराज, पूज्य संत दुर्गाराम महाराज का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विशनाराम जांगिड़ द्वारा किया गया.

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रधान रामपाल जांगिड़, हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी, विधायक किशनाराम विश्नोई, पब्बाराम विश्नोई, अतुल भंसाली, जोधपुर नगर निगम दक्षिण उपमहापौर किशन लड्डा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह, जगतनारायण जोशी, लोहावट प्रधान गीतादेवी, जगराम विश्नोई, महासभा के पूर्व प्रधान रवि शंकर शर्मा, महासभा के महामंत्री सुषील शर्मा, भंवरलाल कुलरिया, सूरजमल, पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, पूर्व महापौर डा. संगीता सोलंकी, श्रीगोपाल चुईल, ट्रीब्युनल जज रमेश चन्द्र शर्मा, नाथूसिंह राठौड़, गणपत सालेचा का ट्रस्ट के अध्यक्ष अमराराम जागिड़, उपाध्यक्ष विशनाराम जांगिड़, सचिव पुखराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष देवाराम जांगिड़ द्वारा पूज्य संतों समाज के महानुभवों और जनप्रतिनिधियों का अतिथि के रूप में साफा और माल्यापर्ण कर स्वागत किया और इसके बाद सरपंचों, जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें - Osian: साथी की याद में पेश की अनूठी मिसाल, स्थापित किया स्मार्ट क्लास रूम और कम्प्यूटर लैब

समारोह को सम्बोधित करते हुए संत कृपाराम जी ने अपने सम्बोधन में ठेकेदार स्व. हजारीलाल सुथार को एक महान समाजसेवी, भामाशाह, गौभक्त एवं जांगिड़ समाज का कर्मयोगी बताते हुए कहा कि वे सदैव ही धार्मिक एवं मानव कल्याण एवं गौ सेवा में सदैव अग्रणी रहे है. सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री अरूण चर्तुवेदी, विधायक किशनाराम विश्नोई, विधायक पब्बाराम विश्नोई ने ठेकेदार स्व. हजारीलाल सुथार को जांगिड़ समाज की महान विभूति बताते हुए उन्हें जनसेवा और समाज के उत्थान और विकास के कार्यों का कर्मयोगी बताया है.

यह भी पढ़ें - बेसहारा गायों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के नाम ओसियां उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महासभा के प्रधान रामपाल जांगिड़, नरसी कुलरिया, भंवरलाल कुलरिया, सुशील ने ठेकेदार स्व. हजारीलाल सुथार को महान समाज सेवी बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्षन में उनके परिवार के लोगों ने कला कौशल और व्यापार में देश और विदेश में नाम कमाया और उनकी प्रेरणा से उनका परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीयय कार्य कर रहा है. इस कार्यक्रम में गोपाल चुईल, राधेष्याम चुईल, आरसी शर्मा, पूनाराम बरनेला, एमडी शर्मा, जीवाराम जांगिड़, प्रेमसुख शर्मा, मोहनलाल जायवाल, राजूराम, खेमाराम फलोदी, हरिओमनगर सरपंच प्रतिनिधि बाबुलाल आसदेव सहित समाज और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ और ट्रस्ट के सचिव पुखराज जांगिड़ ने सभी आगन्तुओं का धन्यवाद दिया और समारोह का संचालन खींवराज जांगिड़ ने किया है.

Report: Arun Harsh

Trending news