दिल वाली मिनी ड्रेस पहनकर दिशा पाटनी दिखाई किलर अदाएं, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

Entertainment News: फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से चर्चाओं में रहने वाली दिशा पाटनी का नाम सुनते ही लाखों लोगों के दिल धड़क उठते हैं. छरहरी काया, खूबसूरत सा चेहरा लिए दिशा पाटनी अक्सर ही अपने हुस्न के जलवे इंटरनेट पर बिखेरती नजर आती हैं. नए-नए सिजलिंग अवतारों से लोगों के पसीने छुड़ाने वाली दिशा पाटनी सुर्खियों में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में उन्होंने कातिलाना तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.

 

1/5

कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं

entertainment news bollywood actress disha patni sizzling photos viral in black mini skirt1/5

दिशा पाटनी ने अपनी ये ग्लैमरस फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की है. इन्हें 369,916 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है. इन फोटोज पर दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने भी ब्यूटीफुल कमेंट किया है.

 

2/5

फैंस हुए फिदा

entertainment news bollywood actress disha patni sizzling photos viral in black mini skirt2/5

शेयर की गई फोटोज में दिशा पाटनी ने बेहद ही प्यारी स्माइल दी है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले उनपर फिदा हुए जा रहे हैं. लोग उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं.