Trending Photos
जोधपुर: सिरमण्डी में 22 जून की रात में घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया, उसी दौरान घर महिलाओं की आंख खुल गयी. ग्रामीणों ने 3 चोरों को दबोचकर जबरदस्त धुनाई के बाद ओसियां पुलिस को सौंपा था. ग्रामीणों की सजगता एक बङी वारदात भी टाली गयी वहीं 8 अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ. 22 जून की रात में प्रयास के दौरान ग्रामीणों की सहायता से पकड़े गये चोरों से आठ अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है.
एसपी जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि सिरमण्डी गांव में दिनांक 22 व 23 जून की रात्री में घर में घुस कर कमरे का ताला तोड कर नकबजनी की वारदात करते 03 अभियुक्त को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संगीता पत्नि सोहनराम विश्नोई निवासी सिरमण्डी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 22 जून रात्रि के 2 बजे करीब अपने घर मे सो रही थी उस समय चार अज्ञात मकान में घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर बक्से अन्य सामान ले जाने प्रयास किया जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया.
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अतिशीघ्र खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अरूण माच्या के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत ओसियां नूरमोहम्मद के निर्देशन में ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया.
घटना की गम्भीरता के आधार पर टीम द्वारा आसूचना एकत्रित की जाकर मुखबिर से सूचना, सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जाकर तकनीकी डाटाबैस तैयार किया गया. इसी सभी मुखबिर तंत्र, आसूचना एवं तकनीकी डाटाबैस के आधार पर अभियुक्त 1.नवाब उर्फ कस्तम पुत्र सुलेमान खा जाति मुस्लमान उम्र 27 साल निवासी बरकत कालोनी फलोदी 2. प्रेम उर्फ प्रेमाराम पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी मलार रोड चौराया फलोदी 3. दुर्गाराम पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी डेडीसरा खींचन थाना फलोदी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त से चोरी की घटनाओं के माल के बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं.
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अब तक चोरी की वारदातों का खुलासा
1. पुलिस थाना ओसिया का मु न 94/22 में मोजा धूंधाडिया मे रात्रि मे एक घर मेे चोरी करना स्वीकार किया है
2. कोलायत के पास एक गाव मे पुलिया के पास घर मे चोरी करना स्वीकार किया है
3. सामरारु से नाथडाउ जाने वाली सडक के पास रात्रि मे एक घर में चोरी करना स्वीकार किया है
4. बाप के घटोर गांव मे एक घर में चोरी करना स्वीकार किया है
5. ओसिया के सिरमण्डी गांव मे रत्रि मे एक घर मे चोरी करना स्वीकार किया है
6. ओसिया क्षेत्र में भारत माला की पुलिया से करीब 2 किमी दूर एक घर मे रात्रि चोरी करना स्वीकार किया है
7. पुलिस थाना ओसिया मुकदमा नम्बर 122/22 के खाबडा गांव में एक घर मे रात्रि मे बोलेरा गाडी से चोरी की थी. मुलजिमान अपने सहयोगियों के साथ रात्री के समय अलग अलग वाहन बोलेरो स्विफ्ट कार, केम्पर आदि पर सवार होकर रात्री के समय घरों के पीछे से अन्दर घुस कर नकदी व जेवरात के बक्से का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा कर फरार हो जाते थे.
उक्त नकबजनी का खुलाशा करने में थानाधिकारी थाना ओसियां सुरेश चौधरी, एएसआई मुकेश कुमार, हैड कानि हरिराम, मांगीलाल, कानि विक्रम, हडमान, पुखराज, किरताराम, भोमाराम की भूमिका रही है जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा.