निजी अस्पताल में मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे परिजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348574

निजी अस्पताल में मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे परिजन

 निजी अस्पताल संचालक गरीबों से इलाज के नाम पर कैसे वसूली कर रहा इसकी एक बानगी आज जोधपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में सामने आई. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सरकार की चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक निशुल्क इलाज होने के बावजूद उनसे करीब 9 लाख रुपए ले लिए.

निजी अस्पताल में मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे परिजन

जोधपुर: निजी अस्पताल संचालक गरीबों से इलाज के नाम पर कैसे वसूली कर रहा इसकी एक बानगी आज जोधपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में सामने आई. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सरकार की चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक निशुल्क इलाज होने के बावजूद उनसे करीब 9 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद भी इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजन व समाज के लोग अस्पताल के आगे धरने पर बैठ गए व दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

परिजनों का आरोप हैं कि जोलियाली निवासी भेरू सिंह इंदा की तबियत ठीक नहीं थी तो उन्हें कृष्णा हार्ट केयर हॉस्पिटल लेकर आए. जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें हार्ट की समस्या बताई और इलाज के लिए साढ़े चार लाख के पैकेज की बात कही. जिस पर परिजनों ने राशि जमा करवा 24 अगस्त को भर्ती करवा दिया. मरीज ठीक नहीं हुआ उससे पहले ही उसे डिस्चार्ज कर दिया,ज्यादा दिक्कत हुई तो 11 सितंबर को वापस भर्ती करवाया. जहां कल रात को मरीज की मौत हो गई.

इस दौरान अस्पताल चिकित्सकों ने इलाज के नाम पर करीब 4 लाख रुपए ओर वसूल कर लिया. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज की मौत पर हंगामा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से बात की, लेकिन वह गलती मानने के लिए तैयार नहीं है. समाज के लोग, लुणी के पूर्व विधायक जोगाराम सहित लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने चिरंजीवी योजना में इलाज नही करने पर विरोध किया तो चिकित्सको ने पिछला इलाज चिरंजीवी में करने की बात कही.

इसके बाद अब परिजन व समाज के लोग चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. परिजनों का आरोप हैं को जब तक उन्हें उचित अश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

Reporter- Bhawani bhati

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news