सतीश पूनिया ने जोधपुर हिंसा के घायलों से की मुलाकात, सीएम गहलोत पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174348

सतीश पूनिया ने जोधपुर हिंसा के घायलों से की मुलाकात, सीएम गहलोत पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने जालोरी गेट सर्किल पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद शहर में फैले तनाव के दौरान घायल लोगों को अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

फाइल फोटो

Jodhpur: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने जालोरी गेट सर्किल पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद शहर में फैले तनाव के दौरान घायल लोगों को अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

यह भी पढ़ें-महज 5 प्वाइंट में जानिए सीएम गहलोत का सियासी युग, लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

इस दौरान घायलों के परिजनों से मुलाकात कर जनाकारी ली. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर दुःख पीड़ा हुई. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत चिंतन शिविर में उदयपुर में है, लेकिन आज उन्हें यहां जोधपुर में होना चाहिए था, इस शहर को उन्होंने बहुत कुछ दिया,लेकिन ऐसा नहीं किया.

आज तनाव में आरोपियों ने एक युवक की टांगे जला दी. यह बहुत ही सोचनीय विषय है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बनते ही थानागाजी की घटना हुई, निर्भया केस की आग यहां तक पहुंची थी, किसानों के कर्ज माफी पर बोलते हुए उन्होंनेकिसान के आत्महत्या का उदाहरण दिया. साथ ही कहा कि 22 प्रतिशत अपराधों में बढ़ोतरी हुई. उन्होंने बेरोजगारी, रीट भर्ती परीक्षा घोटाले, चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की सीएम खुद 24 घंटे के सियासी व्यक्ति है.

कोई कैसे यह कर सकता है. उन्होंने कहा कि देश मे तिरंगे का संम्मान है तो भगवा का भी सम्मान है, जिस पार्टी ने सत्ता की भूख के लिए देश के टुकड़े करवा दिया. कांग्रेस की इस तुष्टिकरण को नीति के कारण मुस्लिम वोट बैंक बन गया, जबकि इस पार्टी ने इनका कभी भला नहीं किया है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम का इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा है तो मैंने इस पर कई बार मांग की है कि अगर पड़ा है तो उसे खड़ा कर दें, ताकि प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत बार-बार लोकतंत्र खतरे की बात करते हैं तो मेरे हिसाब से सबसे बड़ा तो लोकतंत्र जोधपुर में खतरे में है. उन्होंने जोधपुर तनाव विवाद पर कहा कि निर्दोष लोगों को पकड़ा गया, प्रशासन उसे बैलेंस करने के लिए गिरफ्तारी के लिए समय लगाया. उन्होंने कहा कि पहले रात की घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं करना, पुलिस चौकी पर हमला तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव तोड़फोड़ की घटना होना यह सुरक्षा एजेंसी, पुलिस का फेलियर ही है.

Reporter- Bhawani bhati

Trending news