जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड में प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 में शेष निस्तारित रहे कार्यों को निस्तारण करने के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत शेरगढ़ के राजीव गांधी सेवा केंद्र में मेगा फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड में प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 में शेष निस्तारित रहे कार्यों को निस्तारण करने के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत शेरगढ़ के राजीव गांधी सेवा केंद्र में मेगा फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया. यह फॉलोअप शिविर अंतिम शिविर था, शिविर में परिवादियों की भीड़ लगी जिसमें राजस्व कार्यों का निस्तारण यथासंभव हाथों-हाथ किया गया.
शेरगढ़ तहसीलदार भारत सिंह राठौड़ गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले हैं उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि जो भी राजस्व संबंधी कार्य बकाया है प्रमुखता से पेश करें जिससे उनके हाथों से निस्तारित हो सके. शिविर में ग्राम पंचायत गजे सिंह नगर में 11 नामांतरण और 8 शुद्धीकरण किए गए. वहीं ग्राम पंचायत भूंगरा में 10 शुद्धिकरण प्रकरण को निस्तारित किया गया और दो रास्तों के प्रकरण को निस्तारित किया गया. ग्राम पंचायत तेना में 18 नामांतरण 12 शुद्धिकरण और तीन बंटवारे आपसी समझाइश कर हाथों-हाथ निस्तारित किए गए.
ग्राम पंचायत नाहर सिंह नगर में नामांतरण 15 शुद्धिकरण 10 और एक रास्ते के प्रकरण का निस्तारण किया गया. वहीं ग्राम पंचायत गुमान सिंह पुरा में 16 नामांतरण एक शुद्धिकरण चार सीमा ज्ञान प्रकरण को निस्तारित किया गया. ग्राम पंचायत रामनगर में 11 नामांतरण 8 शुद्धिकरण किए गए और शेरगढ़ ग्राम पंचायत में 11 नामांकन 18 शुद्धिकरण और एक रास्ते का निस्तारण किया गया.
वहीं ग्राम पंचायत रामगढ़ में 11 नामांतरण 11 शुद्धिकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए. शिविर में कृषक नारायण राम परमार ने तहसीलदार भारत सिंह राठौड़ के सामने परिवेदना रखी कि तहसील ऑनलाइन के समय जमीन का बंटवारा सही तरीके से नहीं दर्शाया गया है और कई त्रुटियां रह गई है. इस पर तहसीलदार राठौड़ ने बंटवारे का ऑनलाइन परिवेदना लेकर उसे शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. शिविर में बिजली संबंधी दो प्रकरण को विस्तारित कर दिया गया.
शिविर के दौरान विकास अधिकारी हेमेंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना के बारे में जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया. शिविर के दौरान जलदाय विभाग द्वारा जलापूर्ति समय पर करने के निर्देश शिविर प्रभारी ने दिए. शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश, निजी सहायक चंद्रप्रकाश, रीडर राजू सिंह, कनिष्ठ सहायक पप्पा राम, समाजसेवी महेंद्र सिंह, पंचायत सहायक नरेश परमार, इंद्र शर्मा, दिनेश परमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
Reporter: Arun Harsh
ये भी पढ़ें-
उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें