Sirohi Samachar: Covid Centers में लगाए गए CCTV, वजह जानकर सब कर रहे तारीफ
Advertisement

Sirohi Samachar: Covid Centers में लगाए गए CCTV, वजह जानकर सब कर रहे तारीफ

सिरोही जिला कलक्टर के प्रयासों से जिला मुख्यालय और आबूरोड मानसरोवर स्थित कोविड सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

सिरोही जिला कलक्टर के प्रयासों से जिला मुख्यालय और आबूरोड मानसरोवर स्थित कोविड सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

Sirohi: जिले में भर्ती कोविड मरीज (Covid patient) के उपचार में पारदर्शिता आ सके तथा भर्ती मरीजों के परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद (Bhgawati Prasad) की ओर से लगातार अनूठे प्रयास किये जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- गौशाला से हज तक का सफर: पढ़िए, धर्म की बेड़ियों को तोड़ती खान चाचा की अनोखी कहानी

सिरोही जिला कलक्टर के प्रयासों से जिला मुख्यालय और आबूरोड मानसरोवर स्थित कोविड सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों के लग जाने से भर्ती कोविड मरीजों के परिजन कोविड वार्ड में मरीजों के पास न जाकर सीसीटीवी कैमरों की मदद से भर्ती मरीज के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Jodhpur: पाक विस्थापित के सामने परेशानी, दस्तावेजों के अभाव में नहीं मिल रहा इलाज

क्या कहना है जिला कलक्टर का
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों के पास जाने से उनके परिजनों को भी संक्रमण का खतरा बना रहता था, जिसको लेकर यह पहल की गई है तथा इन कैमरों से उपचार में भी पारदर्शिता आयेगी. इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भर्ती मरीजों के परिजन सीसीटीवी पर इन मरीजों को देख सकते हैं तथा उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Reporter- Saket Goyal

 

Trending news