Jaipur News:राजस्थान के बगरू कस्बे में नगर पालिका एवं जुगल दरबार मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्राचीन जुगल दरबार का लख्खी मेला कल शाम को विधिवत् संपन्न हो गया.
Trending Photos
Jaipur News:राजस्थान के बगरू कस्बे में नगर पालिका एवं जुगल दरबार मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्राचीन जुगल दरबार का लख्खी मेला कल शाम को विधिवत् संपन्न हो गया.
राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में नगर पालिका एवं जुगल दरबार मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में चैत्र पूर्णिमा से चल रहा जुगल महाराज का तीन दिवसीय प्राचीन लख्खी मेला कल शाम को विधिवत् संपन्न हुआ, तीन दिवसीय मेले में करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने जुगल महाराज के दरबार में ढोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की.
मेले में आने वाले परंपरागत अलगोजा वादकों ने अलागोजा ओर ढोल - मंजीरो की मधुर सुर ताल पर खूब रंग जमाया, ग्रामीण महिलाओं ने मेले में लगी दुकानों से घर गृहस्थी के साजो सामान की जमकर खरीददारी की, वही बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों ने झूला चक्करी सहित अन्य मनोरंजन के साधनों का भरपूर आनंद लिया.
मेला समिति को और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.शाम को संध्या आरती के बाद युगल स्वरूप जुगल महाराज पालकी में सवार होकर गाजे बाजे और शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण करते हुए पुनः निज मंदिर जाकर विराजमान हुए.
मेले आने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुलिस ने सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी साथ भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें:Sikar NeemKaThana Crime News:जानलेवा हमला मामले में डाबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:पिस्तौल तानकर जयपुर के VVIP एरिया में की लूट,बोले- आवाज निकालोगे तो मार देंगे गोली!