बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी की अगुवाई में मौजूद छात्र नेताओं से आवेदन लिए गए. इस दौरान चारों पदों के लिए बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने दावेदारी जताई.
Trending Photos
Bholpalgarh: छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही छात्र संगठनों ने चुनावी तैयारी के साथ ही बैठकें भी शुरू कर दी हैं. छात्रसंघ चुनाव को लेकर भोपालगढ़ कस्बे के कांग्रेस कार्यालय में NSUI की बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी की अगुवाई में मौजूद छात्र नेताओं से आवेदन लिए गए. इस दौरान चारों पदों के लिए बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने दावेदारी जताई व अपने अपने समर्थकों के साथ आए. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी ने छात्रों से एकजुटता के साथ चुनाव में जुटने व एनएसयूआई का भोपालगढ़ कॉलेज में परचम फहराने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने सर्वसम्मति से चुनाव में उतरने व संगठन को मजबूत करने का कहा. बैठक में उपस्थित नेताओं व छात्र नेताओं को एनएसयूआई का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़,NSUI राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर,आतिफ सिकंदर सहित छात्र नेता व एनएसयूआई से जुड़े छात्र मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें