Barmer के इस मॉल में सामने आया एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने का मामला, जांच शुरू..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1100920

Barmer के इस मॉल में सामने आया एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने का मामला, जांच शुरू..

बाड़मेर स्टेशन रोड पर नेशनल हैंडलूम बाड़मेर मेगा मार्ट में खुलेआम एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मॉल संचालक खुलेआम एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचे जा रहे हैं.

Barmer: राजस्थान सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एक तरफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़े मॉल संचालक खुलेआम एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचे जा रहे हैं. यहां तक कि मॉल में एक्सपायरी डेट केअन्य खाद्य सामान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.

खबर के मुताबिक, बाड़मेर स्टेशन रोड पर नेशनल हैंडलूम बाड़मेर मेगा मार्ट में खुलेआम एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. गुरुवार को स्कूली बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक खरीदी तो वह अवधि पार निकली और पीने बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मानें तो बच्चों की सूचना पर जब हमारी टीम जब नेशनल हैंडलूम पहुंची तब भी खुलेआम अवधि पार पेय पदार्थ बेचे जा रहे थे. जब सेल्समैन से अवधि पर सामान बेचने के बारे में पूछा गया तो वह भी भूल से अवधि पार सामान बेचने का हवाला देकर गोलमोल जवाब देते नजर आए.

वहीं, अवधी पार पेयपदार्थ बेचने की स्कूली बच्चों द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत करने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों ही मॉल में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच शुरू की लेकिन उससे पहले ही मॉल संचालकों अवधि पार सामान को वहां से गायब कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Ajmer: किशनगढ़ में इंटेलीजेंस ब्यूरो ने 3 को पकड़ा, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक

हालांकि, बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा के नेतृत्व में कुछ अवधि पार खाद्य सामग्री को भी दोनों ही मॉल से जब्त किया गया. इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेवेन हेवन कैफे में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवधि पार कोल्ड ड्रिंक बरामद की. जिसको स्वास्थ्य विभाग ने अब नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की है.

गौरतलब है कि, हाल ही के दिनों में राज्य सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसके बावजूद भी बाड़मेर में खुलेआम अवधि पार पेय पदार्थ व खाद्य सामग्री बैचकर सरकार के इस अभियान को मुनाफा खोर धत्ता बता रहे हैं.

रिपोर्ट: भूपेश आचार्या

Trending news