Rajasthan Politics: जोधपुर के शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. Viral Video केस में जानिए क्या अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी को रिजल्ट का इतंजार है. राजस्थान में दो चरणों में मतदान हुआ. 4 जून को परिणाम आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. ये वीडियो जोधपुर के शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़ का था. अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ मतदान केंद्र पर तैनात BSF जवान पर बुरी तरह से भड़क रहे हैं. साथ ही उन्हें देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं. हालांकि ये एक वायरल वीडियो है. जिसकी ZEE राजस्थान की टीम पुष्टि नहीं करती है. हालांकि, अब इस मामले में अपडेट सामने आया है. इसको लेकर एसपी ग्रामीण ने मामला दर्ज किया है. जिसके बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मामले को लेकर एसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि विधायक राठौड़ के खिलाफ शिकायत पर प्रथम दृष्टया आईपीसी 189 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है. बीएसएफ जवान और बीएलओ के साथ अन्य सभी के बयान दर्ज किए जा रहे है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ का कहना है कि यह वीडियो उनके पोलिंग बूथ का ही है. विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि वह सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वोट डालने के लिए गए. इस समय उनसे कुछ वोटर्स ने कहा कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. वोटर्स ने विधायक से कहा कि बीएसएफ जवान और पुलिसकर्मी आधार कार्ड देख कर ही उन्हें वापस भेज रहे हैं, इसलिए वह वोट नहीं कर पा रहे हैं.