पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम की अनूठी पहल, वेस्ट चीजों से तैयार किया वंडर पार्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1211686

पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम की अनूठी पहल, वेस्ट चीजों से तैयार किया वंडर पार्क

पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम उत्तर ने अनूठी पहल की है और केरु में अनुपयोगी सामान से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया है. नगर निगम उत्तर आयुुक्त राजेन्द्र कविया ने बताया कि निगम उत्तर ने गार्बेज फ्री सिटी की थीम को ध्यान में रखते हुए अनुपयोगी सामान को उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम की अनूठी पहल, वेस्ट चीजों से तैयार किया वंडर पार्क

जोधपुर: पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम उत्तर ने अनूठी पहल की है और केरु में अनुपयोगी सामान से वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया है. नगर निगम उत्तर आयुुक्त राजेन्द्र कविया ने बताया कि निगम उत्तर ने गार्बेज फ्री सिटी की थीम को ध्यान में रखते हुए अनुपयोगी सामान को उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया. नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुमित माहेश्वरी के साथ मिलकर नगर निगम उत्तर की स्वच्छ भारत मिशन टीम ने एक मॉडल वेस्ट टू वंडर पार्क डिज़ाइन किया .

इस पार्क में निगम उत्तर ने सिर्फ पुराने समान को नया रूप देने का पर ही जोर दिया गया. आयुक्त उत्तर कविया ने बताया कि निगम उत्तर भविष्य में जोधपुर के आम लोगो के लिए ऐसे पार्क को मॉड्यूल के तौर पर पेश करेगी, जिससे स्वच्छ भारत मिशन के गार्बेज फ्री सिटी में निगम उत्तर अच्छा प्रदर्शन कर सके . आयुक्त ने बताया कि इस मुहिम में एसबीएम टीम के अधिशासी अभियंता संजय पुरोहित, एईन अंकित पुरोहित, एईन सचिन मौर्य का भी सक्रिय सहयोग रहा.

Trending news