Astrology : जानें अनजाने में अक्सर आप और हम कुछ गंदी आदतों के आदी हो जाते हैं. ये जानें बिना कि ये आदतें आपकी किस्मत के दरवाजे को बंद किए हुए हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं वो कौन सी 9 आदतें हैं, जिनको बदलने की जरूरत है.
Trending Photos
Astrology : जानें अनजाने में अक्सर आप और हम कुछ गंदी आदतों के आदी हो जाते हैं. ये जानें बिना कि ये आदतें आपकी किस्मत के दरवाजे को बंद किए हुए हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं वो कौन सी 9 आदतें हैं, जिनको बदलने की जरूरत है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार इन आदतों को अगर आप छोड़ देंगे तो ग्रहों की शुभ स्थिति आपको शुभ परिणाम देगी. ये नौ आदतें नवग्रहों के सम्मान से जुड़ी हैं. यदि आप अपनी जिंदगी में इन आदतों को आत्मसात कर लेंगे, तो आपका घर भी संवर जाता है.
मेहमान को हमेशा साफ पानी पिलाएं. अतिथि देव समान होता है. ऐसा करने पर राहु का दुष्प्रभाव आपकी राशि पर नहीं पड़ता है. ऐसे में आपको जीवन आने वाली आकस्मात परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.
थूकने की आदत - अगर आपको थूकने की आदत है. तो इसे तुरंत सुधारें क्योंकि ये आदत आपके यश, सम्मान और प्रतिष्ठा को कम करने वाली है. थूकने का जहां सही स्थान हैं यानी वॉश बेसिन वहीं थूकें, हर जगह नहीं, ये आपको आपके भाग्य से दूर ले जा रही है.
घर में अगर पौधे लगाए हुए हैं तो फिर समय समय पर नियमित रूप से पानी डालते रहें. ऐसे करने से बुध, सूर्य और चंद्रमा की स्थिति शुभ रहती है. जब ये ग्रह आपसे खुश रहेंगे तो आपके जीवन की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी.
नहाते समय पैरों को साफ करना- अगर आप नहाते हुए अपने पैरों की अनदेखी करते हैं तो ऐसे में आप एक चिड़चिड़े इंसान बन सकते हैं. आपके दिमाग की सक्रियता कम हो सकती है और गुस्सा आप पर हावी हो सकता है.
अगर आपको रसोई में झूठे बर्तन छोड़ने की आदत है तो संभल जाएं. क्योंकि ये आदत आपकी सफलता में बाधक होती है. अगर बर्तन को साफ रखते हैं तो चंद्र और शनि ग्रह हमेशा शुभ स्थिति प्रदान करते हैं.
घर में चप्पल, जूते, मोजे, ठीक से रखें. इधर उधर ना फेंके. ऐसा करने पर राहू और शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है और आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. ऐसे घरों में हमेशा परेशानी बनी रहती है.
खाली हाथ घर से ना निकले- ऑफिस , दुकान, बिजनेस और यात्रा पर जाते समय कुछ ना कुछ हाथ में लेकर निकले और वापस भी कुछ लेकर आए. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. कुछ ना कुछ लेकर ही घर आए तो घर में खुशियों का प्रवेश होता है और घर पर सकारात्मक माहौल बना रहता है.
खाने के थाली में उतना ही लें जितना खाना हो. अन्न का अपमान ना करें. थाली में झूठन ना छोड़े ऐसे करने पर घर में रूपयों की कमी हो जाती है और नवग्रह नाराज होते हैं.