वैदिक ज्योतिष के अनुसार 23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर बुध ग्रह, मेष राशि में अस्त होने वाले हैं. जब भी किसी की कुंडली में कोई ग्रह, सूर्य के पास आता है तो वो अस्त हो जाता है और उसकी शक्ति शून्य हो जाती है.
Trending Photos
Astrology : तर्क और बुद्धि के कारक बुध चार दिन बाद यानि की 23 अप्रैल को अस्त होने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसकी शक्ति शून्य हो जाती है. जिसका कुछ राशियों पर सकारात्मक और कुछ पर नकारात्मक असर होता है. अबकी बार ये तीन राशियां बुध के अस्त होने से फायदे में रहने वाली हैं.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर बुध ग्रह, मेष राशि में अस्त होने वाले हैं. जब भी किसी की कुंडली में कोई ग्रह, सूर्य के पास आता है तो वो अस्त हो जाता है और उसकी शक्ति शून्य हो जाती है.
ऐसा होने पर तीन राशियों पर सकारात्मक असर पड़ने वाला है. ये राशियां है मेष, मिथुन और कन्या.
मेष राशि
बुध आपके पहले भाव में अस्त होकर खूब मेहनत कराएंगे. जिससे करियर के लिहाज से ये समय शुभ रहेगा और आप तरक्की करेंगे. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो सफल हो सकते हैं.आपके शत्रुओं पर आप विजय हासिल करेंगे. बिजनेस में फायदा होगा और आत्मविश्वास चरम पर होगा.
मिथुन राशि
बुध आपके 11वें भाव में अस्त हो रहे हैं. जिससे करियर में फायदा दिखेगा. भविष्य की योजनाएं बना सकेगें. बिजनेस करने वालों को फायदा होगा लेकिन आपके विरोध परेशान कर सकते हैं. अपने बिजनेस में आप नयापन लाएंगे जो आगे मददगार होगा.
कन्या राशि
बुध आपके 8वें भाव में अस्त होगा. ऑफिस में आपको मानसम्मान मिलेगा. खूब मेहनत करेंगे जो भविष्य संवारेगी. शेयर बाजार में निवेश का फायदा होगा. हालांकि जो लोग बिजनेस करते हैं उनको संभलकर रहना होगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
दो दिन बाद सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को इन 7 बातों का रखना है ध्यान
Aaj Ka Panchang 18 April 2023 : आज मंगलवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज और कल इन जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
Aaj Ka Rashifal 18 April 2023: आज हनुमानजी की कृपा से कुंभ और मकर की बढ़ेगी आय, कर्क का होगा सम्मान