आज सुबह बुध हुए वक्री, अक्टूबर तक इन राशियों की बल्ले बल्ले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1838712

आज सुबह बुध हुए वक्री, अक्टूबर तक इन राशियों की बल्ले बल्ले

Astrology : आज 24 अगस्त 2023 को सुबह 12:52 बजे बुध सिंह राशि में वक्री हो गये हैं. वैदिक ज्योतिष में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है और यह व्यक्ति की बुद्धि, सोचने की क्षमता और संचार की कला का भी प्रतिनिधित्व करता है।.साथ ही बुध ग्रह को चंद्रमा के बाद सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रहों में से एक माना जाता है.

आज सुबह बुध हुए वक्री,  अक्टूबर तक इन राशियों की बल्ले बल्ले

Astrology : आज 24 अगस्त 2023 को सुबह 12:52 बजे बुध सिंह राशि में वक्री हो गये हैं. वैदिक ज्योतिष में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है और यह व्यक्ति की बुद्धि, सोचने की क्षमता और संचार की कला का भी प्रतिनिधित्व करता है।.साथ ही बुध ग्रह को चंद्रमा के बाद सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रहों में से एक माना जाता है.

वहीं सिंह राशि की बात करें तो यह पांचवी राशि है जो सरकार, प्रशासन, महत्वाकांक्षा और स्वाभिमान का भी प्रतिनिधित्व करती है. यह प्रकृति की पुरुष राशि है और ऐसे में सिंह राशि में बुध का वक्री होना जातकों के जीवन में सभी उतार-चढ़ाव का प्रमुख कारण बन गया है.

बुध वक्री का प्रभाव
बुध के वक्री होने से जातकों के जीवन में विभिन्न अप्रत्याशित परिवर्तन आते हैं. इस अवधि में जातक अवांछित निर्णय ले सकते हैं जिससे भविष्य में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, बुध के वक्री होने पर व्यवहार में भी अचानक परिवर्तन का अनुभव किया जा सकता है. इस बार जातकों की भावनाओं में बदलाव के साथ-साथ बुद्धि, वाणी, अभिव्यक्ति और शिक्षा में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

बुध के वक्री होने से जातकों का लेखन कार्यों के प्रति रुझान बढ़ता है. इसके अलावा, बुध का वक्री होना किसी के जीवन में परेशानी का कारण बन सकता है. खासकर मीडिया और संचार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए और उन पर भी बुध के वक्री होने का अत्यधिक प्रभाव देखने को मिलता है.

बुध कल अस्त हो जाएंगे और  इसके बाद 15 सितंबर को उदित होकर 16 सितंबर को मार्गी होंगे. बुध का ये परिवर्तन फिर से 1 अक्टूबर को देखने को मिलेगा जब बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर जाएगें.  इस तरह 40 दिनों तक सिंह राशि में रहते हुए ये ग्रह सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रहे हैं.. वैदिक ज्योतिष में बुध को तर्कशक्ति वाला और बुद्धि देने वाला बताया गया है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार  बुध वैसे तो एक राशि में 23 दिनों तक ही रहता है लेकिन कभी-कभी चाल में बदलाव के चलते एक महीना भी हो जाता है. जैसा की इस बार हो रहा है. अबकी बार बुध ग्रह  40 दिनों तक सिंह राशि में रह कर इन राशियों को प्रभावित कर रहा है.

मेष
नौकरी और बिजनेस के कामों में सफलता
धन लाभ के कई मौके मिलेंगे.
ये आर्थिक मजबूती वाला समय होगा.
दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. 

वृष
नौकरी और बिजनेस में सफलता पक्की है.
परिवार की परेशानियां कम हो जाएंगी.
माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. 

मिथुन
तरक्की का समय है.
आय बढ़ेगी.
बोली से मन मोह लेंगे.
फायदे के दिन आने वाले हैं.
आर्थिक उन्नति भी होगी.

कर्क
मिलाजुला समय होगा.
प्रॉपर्टी से जुड़े काम पूरे हो जाएंगे.
कामकाज में कोशिशों का फायदा दिखेगा. 
फालतू खर्चा बढ़ सकता इसलिये सोच-समझकर बोलें.
मेहनत थोड़ी ज्यादा होगी और चिंता भी बढ़ेगी.  

सिंह
नौकरीपेशा और बिजनेस दोनों के लिए समय अच्छा है.
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं.
लोगों से मदद मिलेगी और धन लाभ होगा. 

कन्या
संभलकर रहना अच्छा रहेगा क्योंकि खर्चा बढ़ सकता है.
नौकरी और बिजनेस में भी परेशानियां बनी रहेंगी.
आर्थिक परेशानियां भी हो सकती हैं.
बिजनेस में सावधानी जरूर रखें.
लंबी दूरी की यात्राओं से बचें.

तुला
रुका हुआ पैसा अब मिल सकता है.
इच्छाएं भी पूरी हो सकती है.
फायदे वाला ये समय आपकी इनकम बढ़ा देगा.
नौकरी नहीं है तो मिल सकती है.
नौकरीपेशा हैं तो मान  सम्मान बढ़ेगा और बड़ा  कोई पद मिल सकता है.  

वृश्चिक
 कई मामलों में किस्मत का साथ आपके साथ होगा. 
धन लाभ हो सकता है.
उपलब्धि और प्रमोशन दोनों मिलेंगे.
साथ काम करने वाले और आसपास के लोगों से मदद मिलेगी.

धनु
नौकरी और बिजनेस में दोनों में फायदा होगा.
इनकम और मुनाफा दोनों में फायदा होगा.
किस्मत का साथ परेशानियों को दूर रखेगा.
समाज में सम्मान और पद मिलेगा

मकर
खर्चा परेशानी बढ़ा सकता है.
नौकरी और बिजनेस में सावधानी की जरूरत है.
बेवजह परेशानी भी हो सकती है.
राज की बात किसी को भी ना बताएं. 
वैवाहिक जीवन में विवाद की आशंका है.

कुंभ
करियर में उन्नति हो सकती है>
 नौकरीपेशा को खास फायदा हो सकता है.
सैलरी बढ़ सकती है.
जीवनसाथी से विवाद या बहस ना करें
माता की सेहत का ध्यान रखें.

मीन
नौकरी और बिजनेस में विवादों से खुद को दूर रखें..
जीवनसाथी और खुद की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.
पार्टनरशिप में विवाद भी हो सकता है.
कर्ज से मुक्ति होगी लेकिन खर्च भी बढ़ेगा

Trending news