मकर राशि में बन रहा लक्ष्मी योग, मई के अंत में इन राशियों पर सोने की बरसात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1710339

मकर राशि में बन रहा लक्ष्मी योग, मई के अंत में इन राशियों पर सोने की बरसात

Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार समय समय पर बदलती ग्रहों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर होता है. ऐसा ही परिवर्तन कुछ दिनों बाद होगा. जिससे मकर राशि में लक्ष्मी योग बनेगा. 

मकर राशि में बन रहा लक्ष्मी योग, मई के अंत में इन राशियों पर सोने की बरसात

 Lakshmi Yoga : वैदिक ज्योतिष के अनुसार समय समय पर बदलती ग्रहों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर होता है. ऐसा ही परिवर्तन कुछ दिनों बाद होगा. जिससे मकर राशि में लक्ष्मी योग बनेगा. 

इस लक्ष्मी योग से जहां मकर राशि को धनलाभ होगा तो वहीं ग्रह गोचर का असर मेष, मिथुन समेत दो और राशियों पर सकारात्मक होगा. 30 मई को  शाम 7 बजकर 29 मिनट शुक्र का गोचर कर्क राशि में होने वाला है. 

इस गोचर से ही मकर राशि में लक्ष्मी योग बन जाएगा और चार राशियों को भी इसका गोचर का सुखद परिणाम मिलेगा. चलिए बताते हैं आपको ये कौन सी राशियां है जो लकी रहेंगी.

मेष राशि
जमीन, गाड़ी या घर खरीद करेंगे.
नौकरी में प्रमोशन होगा.
सैलरी में इजाफा पक्का होगा.
जीवन में खुशियां आएंगी.
बिजनेस में बढ़िया डील हाथ लगेगी.
जिंदगी में कोई प्यार लेकर आ सकता है.

मिथुन राशि
ये ग्रह गोचर आपके लिए शुभता और धनलाभ दोनों लाएगा.
परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
परिवार में आपके या किसी सदस्य की शादी पक्की होगी.
लव अफेयर्स शादी में तब्दील हो सकते हैं.
आय के साधन बढ़ेंगे.
लेकिन खर्च ज्यादा होंगे, बचत मुश्किल लगेगी.

कर्क राशि
आपकी तरफ लोग आकर्षित होंगे.
आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा.
धनलाभ और सैलरी में इजाफा होना पक्का है.
बिजनेस करते हैं तो गोचर अनुकूल है.
ज्वैलर्स को खासा फायदा इस दौरान हो सकता है.

कन्या राशि
निवेश करेंगे तो मुनाफा पक्का है.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
जीवन साथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
आपका पीआर स्ट्रॉग होगा जिसका भविष्य में फायदा मिलेगा.
मनचाहा विवाह भी हो सकता है.
वैवाहिक सुख उत्तम रहेगा.

मकर राशि
आपकी राशि में लक्ष्मी योग बनेगा.
धन लाभ के साथ साथ संपत्ति के अधिकारी हो जाएंगे.
वैवाहिक सुख चरम पर होगा.
लव अफेयर्स शादी में बदल सकता है.
नाम कमाएंगे और मान भी बढ़ेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)

रामायण में सूर्पणखा ने की थी श्रीराम की मदद, रावणवध की अनसुनी कहानी

महाभारत काल का वो श्राप जो आज भी महिलाओं पर लगा माना जाता है

 

 

Trending news