Dhanteras 2023 : इस बार धनतेरस पर मां लक्ष्मी इन राशियों पर बरसाएगी कृपा, जल्द भरने वाली है तिजोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1942508

Dhanteras 2023 : इस बार धनतेरस पर मां लक्ष्मी इन राशियों पर बरसाएगी कृपा, जल्द भरने वाली है तिजोरी

Dhanteras 2023 : धनतेरस 2023 इस बार हस्त नक्षत्र में आ रही है. जो बहुत ही शुभ माना जाता है. इन नक्षत्र का संबंध आमतौर पर व्यापारियों या फिर बिजनेस से है. यानि की आर्थिक स्थिति से भी इसे जोड़ कर देखा जाता है. ये नक्षत्र धन की बचत भी कराता है. ग्रह नक्षत्रों के इस शुभ संयोग से जिन राशियों पर धन वर्षा होगी वो ये हैं-

Dhanteras 2023 : इस बार धनतेरस पर मां लक्ष्मी इन राशियों पर बरसाएगी कृपा, जल्द भरने वाली है तिजोरी

Dhanteras 2023 : धनतेरस 2023 इस बार हस्त नक्षत्र में आ रही है. जो बहुत ही शुभ माना जाता है. इन नक्षत्र का संबंध आमतौर पर व्यापारियों या फिर बिजनेस से है. यानि की आर्थिक स्थिति से भी इसे जोड़ कर देखा जाता है. ये नक्षत्र धन की बचत भी कराता है. ग्रह नक्षत्रों के इस शुभ संयोग से जिन राशियों पर धन वर्षा होगी वो ये हैं-

मकर राशि 
धनतेरस पर बने शुभ योग आपके लिए मां लक्ष्मी की असीम कृपा लेकर आने वाले हैं.
लंबे वक्त से रूके काम फिर से शुरू हो जाएंगे.
करियर के लिहाज से आपको बहुत फायदा होने वाला है.
बोनस भी आपको मिलने वाला है.
मां लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस करते हैं तो बहुत मुनाफा होगा.
बिजनेस करते हैं तो बड़ी डील हाथ लग सकती है.
धन की अच्छी बचत भी आप कर सकते हैं.

कन्या राशि
धन संपदा में वृद्धि के साथ ही मान सम्मान बढ़ेगा.
आपके लंबे वक्त से रूके काम पूरे होंगे.
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से सफलता मिलेगी.
बिजनेस में फायदा मिलेगा.
नौकरीपेशा हैं तो बॉस की तारीफ मिलेगी.
आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है.

कर्क राशि
लंबे वक्त से रुक काम पूरे होंगे.
कर्ज से भी छुटकारा मिलेगा. धनलाभ हो सकता है.
किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं.
हस्त नक्षत्र और कलात्मक योग बनने से लाभ मिल सकता है.
मार्केट में उनकी पकड़ अच्छी रहेगी.
खूब मुनाफा मिलेगा और वैवाहिक खुशियां बनी रहेगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news