Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2457732
photoDetails1rajasthan

काम के बाद गैस पर नहीं छोड़नी चाहिए कढ़ाही, होने लगती है घर की बर्बादी

Vastu Tips: बहुत सारे लोगों से आपने सुना होगा कि रसोई में कढ़ाई या तवा काम के बाद उल्टा नहीं रखना चाहिए. क्या आपको इसकी वजह पता है. 

राहु का प्रतीक

1/5
राहु का प्रतीक

वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कढ़ाई और तवा राहु के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में इनका उपयोग करने के बाद उल्टे नहीं रखने चाहिए. साथ ही किचन में कढ़ाई और तवा झूठा छोड़ने से राहु का प्रकोप होने लगता है. 

 

आर्थिक तंगी

2/5
आर्थिक तंगी

ऐसा करने से घर में नकारात्मका बढ़ने लगती है. इससे घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ने लगता है. कहा जाता है कि कढ़ाई और तवा उल्टा रखने से आर्थिक तंगी आने लगती है. 

 

लड़ाई-झगड़े

3/5
लड़ाई-झगड़े

कढ़ाई और तवा उल्टा रखने घर से सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं. साथ ही घर में तनाव बढ़ने लगता है. ऐसा करने से पेट से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं. 

सफलता

4/5
सफलता

रसोई में कढ़ाही और तवा उल्टा रखने से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है. साथ ही घर की सुख-समृद्धि में कमी होने लगती है. 

 

नुकीली चीज

5/5
नुकीली चीज

इसके साथ ही कढ़ाई और तवा के काम होने के बाद उनको गैस के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए और न ही इनको किसी नुकीली चीज से खुरचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शादीशुदा लाइफ में कलेश होने लगता है.