Rashifal Today 18 May 2023 : आज बना सौभाग्य योग, इन पांच राशियों को बंपर फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1700380

Rashifal Today 18 May 2023 : आज बना सौभाग्य योग, इन पांच राशियों को बंपर फायदा

Horoscope Rashifal 18 May 2023 : आज 18 मई 2023 को गुरुवार का दिन है. आज श्री विष्णु की कृपा से हर कामना पूरी होती है. वहीं आज बने सौभाग्य योग(19:35:58 तक) का असर भी सभी 12 राशियों पर होने वाला है. वृषभ को जहां गुड न्यूज मिलेगी तो वहीं मिथुन को संभल कर चलना है.

 

Rashifal Today 18 May 2023 : आज बना सौभाग्य योग, इन पांच राशियों को बंपर फायदा

Horoscope Rashifal 18 May 2023 : आज 18 मई 2023 को गुरुवार का दिन है. आज श्री विष्णु की कृपा से हर कामना पूरी होती है. वहीं आज बने सौभाग्य योग(19:35:58 तक) का असर भी सभी 12 राशियों पर होने वाला है. वृषभ को जहां गुड न्यूज मिलेगी तो वहीं मिथुन को संभल कर चलना है.

मेष राशि (Aries)
मेष के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. किसी का दिया पैसा वापस मिल सकता है. धन लाभ हो सकता है. परिवार में किसी बड़े काम का निपटारा सकते हैं. लेकिन सेहत का ध्यान रखें. कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

वृषभ राशि (Tauras)
आज गुड न्यूज मिलने वाली है. घर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे. मेहमान घर आएंगे लेकिन परिवार की बुजुर्ग महिला सदस्य से बहस ना करें. लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन राशि (Gemini)
आद का दिन किसी तरह की जल्दबाजी में ना निकालें. संतान पर विशेष ध्यान दें. कोई भी काम खुद शुरू ना करें. विवादों से दूर रहें खासतौर पर परिवार के सदस्यों के साथ मधुरता दिखाएं.

कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपका है. शादी का बात पक्की हो सकती है. मन खुश रहेगा लेकिन मन की खुशी मन में ही रखें. आस पास के लोग आपसे जल सकते हैं. किसी भी नए काम में हाथ नहीं डालें. निवेश आज टाल दें.

सिंह राशि (Leo)
दिन तरक्की लेकर आ रहा है. आय के स्त्रोत बढ़ रहे हैं और खर्च भी. भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे. बच्चों की शादी की बात हो सकती है. परिवार में खुशियां रहेंगी और नए गाड़ी भी आप ले सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)
दिन भर किसी परिवार के सदस्य की सेहत की चिंता होगी. कार्यक्षेत्र में समस्याएं दिखेंगी. किसी से झगड़ा हो सकता है. परिवार के लोगों के साथ बहस ना करें आपकी बात किसी के दिल को चुभ सकती है.

तुला राशि (Libra)
बढ़ते खर्च परेशान कर सकते हैं. नया काम करने का शानदार दिन है. पिता की सेहत की चिंता होगी. आय के साधन आज बढ़गें. परिवार के साथ घूमने का मन होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज दिन बिजी रहेगा. किसी को दिया रूपया वापस नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं. आज काम ज्यादा करना होगा. परिवार के लिए समय नहीं होगी. बिजनेस में कोई भी नयी रणनीति सोच समझकर बनाएं.

धनु राशि (Sagittarius)
मां की सेहत का ध्यान रखें. परीक्षा की तैयारी में मेहनत करनी होगी. कोई नयी प्रोपर्टी भी मिल सकती है. लेकिन बातचीत में संयमित भाषा का प्रयोग करें. खासतौर पर बच्चों के साथ सावधानी बरतें.

मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन समस्याओं से भरा हो सकता है. तनाव महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में नुकसान हो सकता है. लेकिन आप अपनी चतुरता से उन्हे मात दे सकते हैं. जल्दबाजी ना दिखाएं वरना नुकसान हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कोई गुड न्यूज संतान दे सकती है. लेनदेन में थोड़ी सावधानी की कोशिश करें. दिन बेहतर हैं कोई पुरानी मुराद पूरी हो सकती है. परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

मीन राशि (Pisces)
दिन आज औसत रह सकता है. ना चाहते हुए भी संचित धन को खर्च करना पड़ सकता है. बिजनेस में मुनाफा होगा लेकिन अपनी कीमती चीजों को संभालें वरना नुकसान हो सकता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Trending news