66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार
Advertisement

66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन पर खेलकूद के दौरान 400 मीटर, 1600 मीटर, 3000 हजार मीटर की दौड़ करवाई गई. जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

Todabhim News: कस्बे के नौबिस्वा में स्थित नटराज स्टेडियम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान आयोजित की गई 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन पर खेलकूद के दौरान 400 मीटर, 1600 मीटर, 3000 हजार मीटर की दौड़ करवाई गई. जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एथिलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के संयोजक शिवचरण मीना ने बताया कि पर्यवेक्षक राजेश कुमार मीना एवं गौरव राजावत के अनुसार 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, तश्तरी फेंक, भाला फेंक सहित त्रिकुद प्रतियोगिताएं करवाई गई. वहीं छात्र वर्ग की प्रदेश स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर से जालौर एवं छात्रा वर्ग के जयपुर में आयोजित किये जायेंगे.

200 मीटर दौड़ में मनीष चतुर्वेदी रहे प्रथम

200 मीटर दौड़ में मनीष चतुर्वेदी प्रथम, शांतनु द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में रामेंद्र प्रथम, 3000 मीटर में फूलसिंह जाट प्रथम एवं विवेक कुमार द्वितीय, शेरसिंह तृतीय स्थान पर रहे. वही ऊंची कूद में सौरभ प्रथम, लंबी कूद में हेमसिंह प्रथम, राजेंद्र सिंह द्वितीय, हंसराम तृतीय स्थान पर रहे. वहीं त्रिकूद में हेमंत सिंह प्रथम रहे. गोला फेंक में रामेंद्र खटाना प्रथम रहे, भाला फेंक में रामेंद्र खटाना प्रथम, खेमसिंह द्वितीय, राहुल गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 5 किलोमीटर चाल में राजकुमार प्रथम रहे. आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि 19 वर्षीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की किसी भी प्रतिभागी ने भाग नहीं लिया.

17 वर्षीय छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में रुचि चतुर्वेदी प्रथम, पूनम गुर्जर द्वितीय स्थान पर रही. गोला फेंक में मनीषा प्रथम स्थान पर रही. तश्तरी फेंक में मनीषा प्रथम, बबिता द्वितीय, विनीता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 17 वर्षीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में संजय कुमार प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय और देवव्रत चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहे. 15 मीटर दौड़ में शिवम शर्मा प्रथम स्थान पर रहे. 3000 मीटर में शिवम शर्मा प्रथम, योगेश द्वितीय व लवकुश तृतीय स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के सैकड़ों मरीज अस्पताल में भर्ती, कलेक्टर ने जाना हाल

ऊंची कूद में युवराज प्रथम, दीपक द्वितीय और वीरेंद्र सैनी तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में उपकार प्रथम, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय व गोवर्धन जांगिड़ तृतीय स्थान पर रहे. गोला फेंक में रोहित कुमार प्रथम, तरण सिंह द्वितीय स्थान पर रहे. तश्तरी फेंक में उपकार प्रथम स्थान पर रहे. भाला फेंक में उपकार प्रथम प्रथम, तरण सिंह द्वितीय एवं रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, राधेश्याम शर्मा जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक,  शारीरिक उप जिला शिक्षाधिकारी मानसिंह मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह मीना,  विभागीय पर्यवेक्षक राजेश कुमार मीना, खेल कूद प्रतियोगिता के संयोजक शिवचरण मीना, सांकरवाड़ा सरपंच अंगूरी देवी सहित आयोजन समिति के सदस्यों सहित प्रतिभाएं मौजूद रहीं.

Reporter- Ashish Chaturvedi

 

 

Trending news