गांव कलसाडा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कलसाडा और नाथू के नंगला टीम के बीच खेला गया, जिसमें नाथू के नंगला की टीम विजेता रही.
Trending Photos
Hindaun: गांव कलसाडा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कलसाडा और नाथू के नंगला टीम के बीच खेला गया, जिसमें नाथू के नंगला की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन किया गया और समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता, उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड और पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया.
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपुरा मोरोली के पूर्व सरपंच यादराम गुर्जर थे और पंचायत समिति सदस्य मुकेश कलसाडा, सरपंच मंगती राम जाट, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. कलसाडा प्रीमियर लीग के तत्वाधान में आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कलसाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 94 रन बनाए.
जवाब में नाथू के नंगला की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया. समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य रोहित पटवारी, लक्ष्मण चौधरी, बबलू चौधरी, सौरभ कलसाडा, सोनू जाट, करतार चौधरी, आदेश चौधरी आदि ने अतिथियों का सम्मान किया और प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को कप और पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया. बताया गया कि प्रतियोगिता में भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर, धौलपुर सहित कई जिलों की 64 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में नाथू का नंगला (भुसावर) प्रथम, कलसाडा द्वितीय, महुआ तृतीय और मंगोलकी (अलवर) चतुर्थ स्थान पर रही.
प्रथम विजेता को 31000, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली टीम को 21000, तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 और चतुर्थ स्थान अर्जित करने वाली टीम को 5100 की नगद राशि और पुरस्कार सामग्री भेंट की गई. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं.
Reporter: Ashish Chaturvedi
ये भी पढ़ें-
उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें