Hindaun: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन, 552 खिलाड़ी लेंगे भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436137

Hindaun: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन, 552 खिलाड़ी लेंगे भाग

Hindaun, Karauli News: करौली की हिंडौन विधानसभा के गांव काचरौली में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने किया.प्रतियोगिता में क्रिकेट, सुपर सेवन, सेपक टकरा की 17 वर्ष व 19 वर्ष में 40 टीमों के 552 खिलाड़ी भाग लेंगे. 

66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Hindaun, Karauli News: करौली की हिंडौन विधानसभा के गांव काचरौली स्थित सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. समारोह में की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने की.  जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने खिलाड़ी छात्रों को संबोधित करते हुए शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों को जरूरी बताया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में जहां विद्यार्थी मोबाइल, वीडियो गेम, कंप्यूटर और इंटरनेट पर सिमट रहें हैं, ऐसे में खेल ही एकमात्र गतिविधि है, जिससे विद्यार्थी का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है.

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आई क्रिकेट, सुपर सेवन, सेपक टकरा की दर्जनों टीमों ने मार्च पास्ट कर मंच को सलामी दी. इसके बाद मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत काचरोली सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीणा ने प्रतियोगिता के ध्वज को चढ़ाते हुए विधिवत उद्घाटन की घोषणा की. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ते हुए कहा कि विभाग द्वारा जिन विद्यालयों को प्रतियोगिता करवाने की जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका निर्वहन करते हुए खेलों का बेहतर आयोजन करवाने का प्रयास करें. प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

इस दौरान शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, सुपर सेवन, सेपक टकरा की 17 वर्ष व 19 वर्ष में 40 टीमों के 552 खिलाड़ी भाग ले कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन पादरी जयराज, प्रधानाचार्य फादर माइकल, सौरभ कैंपस के निदेशक ज्वाला सिंह, एसीबीओ महावीर, धर्मेंद्र मीणा, पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य हेमराज मीणा, व्याख्याता विकास फौजदार, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारीलाल शाक्यवार शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, हेमराज मीणा, प्रियाकांत बेनीवाल सभी का स्वागत किया गया.

Reporter - Ashish Chaturvedi

यह भी पढे़ं- 

लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका

 हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे

 

Trending news