करौली में कलेक्ट्रेट के सामने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Karauli News : 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की तरफ से करौली कलेक्ट्रेट के सामने ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर मांग पूरी नहीं होने पर सभी संभागों में प्रदर्शन के बाद जनवरी माह में जयपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि संयुक्त महासंघ संविदा, निविदा, मानदेय कार्मिकों के नियमितीकरण, वेतन और अन्य परिलाभ देने, नियमितीकरण नहीं होने तक ठेकेदारी प्रथा पर प्रतिबंध, विद्यार्थी मित्र, प्रेरक, सीएचए, नर्सेज इत्यादि को पुन राजकीय सेवा में लेने, एएनएम भर्ती 2018 से वंचितों को नियुक्ति देने, वेतन एवं भक्तों की विसंगति दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.
मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए है. राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अभी तक कार्मिकों की मांगों को पूरा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर कार्मिकों में रोष व्याप्त है. संयुक्त महासंघ ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है.
इस दौरान जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि कार्मिक चाहे ठेके पर काम करने वाला हो या नियमित सरकार को सभी के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. धरना प्रदर्शन के दौरान कार्मिकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा, जिला महामंत्री राघवेंद्र शुक्ला, नवीन शर्मा, गोपाल, सतीश, संदीप, उपेंद्र अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन