करौली: प्रथम जाट समाज सम्मान समारोह का आयोजन, 101 प्रतिभाओं का किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314049

करौली: प्रथम जाट समाज सम्मान समारोह का आयोजन, 101 प्रतिभाओं का किया सम्मानित

युवा जाट समाज ने प्रथम जाट समाज प्रतिभा का आयोजन किया गया था. जहां बालक बालिकाओं समेत 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

करौली: प्रथम जाट समाज सम्मान समारोह का आयोजन, 101 प्रतिभाओं का किया सम्मानित

Hindaun: उपखंड मुख्यालय के शेरपुर गांव में युवा जाट समाज ने प्रथम जाट समाज प्रतिभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि फतेह सिंह अध्यक्ष जाट समाज चौबीसा, विशिष्ट अतिथि मोरध्वज पहलवान, अध्यक्ष युवा जाट समाज डॉ धर्मेंद्र मौजूद रहें. 

प्रतिभाओं का किया सम्मानित  
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश डागुर अध्यक्ष युवा जाट समाज चौबीसा ने की. जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिभावान बालक बालिकाओं समेत 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुरुआत की गई. जिसके बाद चौबीसा क्षेत्र के भामाशाह और पूर्व सरपंच स्वर्गीय नेमी सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही उनके जरिए किए गए कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें: Todabhim: राज्यस्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 250 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में स्थानीय गांव और जाट समाज चौबीसा से गणमान्य व्यक्तियों में देवी सिंह प्रधानाचार्य, कुबेर सिंह प्रधानाचार्य, राजवीर प्रधानाचार्य, डॉक्टर ब्रजराज, डॉ प्रवीण आदि गणमान्य व्यक्तियों का कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पंच पटेलों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया. 

मुख्य अतिथि के साथ अन्य मौजूद 

आयोजन समिति के महामंत्री रमन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम हंसवत, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्यक्ष, बलवंत सिंह, नाहर सिंह प्रवक्ता, मायाराम मीडिया प्रभारी चरण सिंह आदि ने बताया कि इस प्रथम जाट प्रतिभा सम्मान समारोह की कार्यकारिणी ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए चौबीसा क्षेत्र के गांव गांव जाकर प्रतिभाओं के नाम संग्रहित किए गए थे.

साथ ही आयोजन को सुंदर और भव्य बनाने का सार्थक प्रयास किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय गांव के भरत सिंह पहलवान, कामराज कल्याण सिंह, कर कला भारती पटेल, जगदीश अध्यापक उधम सिंह, रामनिवास ननुआ पटेल, धर्म सिंह पटेल, विजय सिंह जटनागला, भागीरथ सरपंच खेड़ी, अशोक अध्यापक गोपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें. 

Reporter: Ashish Chaturvedi 

अन्य खबरें: Jaipur : हाई प्रोफाइल पार्टी पर रेड, 13 लड़कियों समेत 84 अरेस्ट, कैश और गाड़ियां जब्त

 

पेट में दर्द लिए बच्ची पहुंची अस्पताल, 7 महीने के मृत बच्चे को दिया जन्म, अब DNA से बाप की तलाश

Trending news