कृषि कॉलेज में समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया.कॉलेज स्तर पर छात्रों की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
Trending Photos
Todabhim: टोडाभीम कृषि कॉलेज में समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही जल्द समाधान की मांग की गई . इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे .
छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में स्टाफ लगवाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एसडीएम को पूर्व मे भी ज्ञापन सौंपा गया. छात्र-छात्राओं ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल और धरना शुरू करने की चेतावनी दी.महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि अमित चौधरी का कहना है कि सरकार बजट में घोषणा तो कर रही है, लेकिन सब कागजों में चल रहा है. शिक्षा का ढांचा संभल नहीं रहा है. कॉलेज के छात्रों का कहना है कि टोडाभीम कृषि कॉलेज में सत्र शुरू होने के दौरान 2 लेक्चरर लगाए थे, एक पहले ही चला गया और दूसरे का फरवरी में तबादला कर देने से अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाला कोई भी नहीं है और कॉलेज के एक महीने से ताला लगा हुआ और छात्र भटक रहे हैं.
पूर्व में सरकार के द्वारा विद्या संबल के अंतर्गत लगवाए गए स्टाफ को सरकार के द्वारा हटा दिया गया हैं. ऐसे में कॉलेज बंद है, छात्रों की पढ़ाई ठप है और कॉलेज के कक्षा-कक्षों पर ताला लटका हुआ है. परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और अगले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. नए सत्र में यहां 106 छात्र-छात्राएं हो जाएंगे. भवन, फैकल्टी, संसाधन और प्रशासनिक ढांचे के अभाव में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. गौरतलब है कि पिछले बजट में राज्य सरकार ने टोडाभीम क्षेत्र में कृषि कॉलेज की घोषणा की गई थी. जिसकी कक्षाएं कस्बे के सीनियर विद्यालय परिसर में संचालित हो रही हैं.
कॉलेज स्तर पर छात्रों की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. कॉलेज में इस साल 53 छात्र छात्राओं का नामांकन है. जो जिले सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अध्ययनरत हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर कॉलेज में समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान अमित चौधरी (छात्र प्रतिनिधि), आरएएसडब्लूए के अध्यक्ष संजय चौधरी, रामचंद्र सुतार, नंदकिशोर, तरुण कुमार, हेमंत कुमार, नितेश कुमार, लोकेश कुमार, प्रियंका,मनीषा,आरती, प्रियंका यादव, दुर्गा, रोशन कुमार सहित कृषि कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें...
डूंगरपुर में नाबालिग लड़की से दोस्ती कर गुजरात ले गया, 4 महीने तक किया दुष्कर्म, अब खुलासा
Shri Ganganagar : अनूपगढ़ के इस अधिकारी ने जीता सबका दिल, अब पूरे शहर के लोग साथ जुड़े