करौली सदर थाना अधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मांच गांव के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Karauli: सदर थाना पुलिस करौली व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 100 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर खरीद बिक्री के स्थान और अन्य की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी ने अफीम की खेती करना और उससे स्मैक बनाने की बात पूछताछ में कबूल की है.
करौली सदर थाना अधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मांच गांव के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. थाना अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जा रहा था. इस दौरान मांच गांव के पास अस्थल गिट्टी क्रेशर के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल जाता हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा.
ये भी पढ़ें- फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उठाया लाभ
संदेह होने पर पुलिस ने घेरा देकर उसे पकड़ लिया. पुलिस को आरोपी भागने का उचित कारण नहीं बता सका. इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तलाशी में आरोपी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए कीमत स्मैक बरामद हुई.आरोपी ने अपना नाम देवी सिंह पुत्र जगन्नाथ उम्र 28 वर्ष निवासी खेड़िया थाना रतलाई जिला झालावाड़ बताया है. पुलिस ने आरोपी को सदर थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से तस्करी के केंद्रों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई है.
Report-Ashish Chaturvedi