Trending Photos
Karauli News: जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शनएड- यूनिसेफ करौली के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक करौली सदर थाना में आयोजित हुई. बैठक में सदर थाने को बाल मित्र पुलिस थाने के रूप में विकसित करने पर जोर दिया. बैठक की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की.
एक्शनएड-यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में जिला बाल कल्याण समिति, सदस्य फरीदा शाह ने बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम को लेकर सबकों सामूहिक प्रयास करना चाहिए. सदस्य फजले अहमद ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियम-2020 एवं किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथासंशोधित अधिनियम-2021 तथा नियम 2016 यथा संशोधित नियम-2022 की जानकारी दी.
जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने माय भारत पोर्टल, नशामुक्ति के संबंध में जानकारी दी. जिसमें बालक, किशोर एवं युवाओं में बढ़ती नशे की लत की रोकथाम पर जोर दिया. जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बच्चों के अधिकारों के मकसद, बच्चों के विकास और स्वस्थ जीवन देना है. जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बच्चों के अधिकारों से जुड़े कानून, दुनिया भर के राष्ट्रीय कानून और नीतियों को प्रभावित करते हैं.
साथ ही सदर पुलिस थाने को बाल मित्र पुलिस थाने के रूप में विकसित करने पर जोर दिया. थानाधिकारी जगदीश सिंह ने राजस्थान एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा, सायबर अपराध एवं हेलमेट , सीटबेल्ट की अनिवार्यता अभियान के बारें में जानकारी दी. इस दौरान सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, सामुदायिक लीडर्स एवं व्यापार मंडल सदस्यों सहित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे.