Karauli news: करौली में 75 बीघा में बन रहा मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795716

Karauli news: करौली में 75 बीघा में बन रहा मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Karauli news today: करौली जिले में जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी भी मेडिकल कालेज के लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे.

Karauli news: करौली में 75 बीघा में बन रहा मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Karauli news: राजस्थान के करौली जिले में 75 बीघा भूमि में करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है, ये मेडिकल कालेज काफी हद तक बनकर तैयार हो चुका है, करौली के लोगों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, करौली में मेडिकल कालेज बनने से मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को अब तैयारी करने में और भी आसानी होगी. इस मेडिकल कालेज से वो छात्र-छात्रा अब अपने धर पर अपने शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. 

जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी भी मेडिकल कालेज के लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे. मेडिकल कॉलेज का प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है और आगामी सत्र से मेडिकल छात्रों का प्रवेश भी शुरू हो जाएगा. लोकार्पण की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान एएसपी सुरेश जैफ, आरएसआरडीसी के पीडी सियाराम मीणा, एसीपी विनोद मीना, कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रतिनिधि धीरज भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार बिना गारंटी बांटेगी करोड़ों का बिजनेस लोन,अनुजा निगम हटाएगा गारंटर की शर्त

कलेक्टर ने वर्चुअल लोकार्पण के मद्देनजर इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी लेकर चर्चा की. साथ ही जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने मंच पंडाल आवागमन मार्ग आदि की भी बेहतर व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर 75 बीघा भूमि में 150 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. 

Trending news