Karauli news: शैली हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन, मंत्री रमेश मीणा भक्ती में हुए सराबोर
Advertisement

Karauli news: शैली हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन, मंत्री रमेश मीणा भक्ती में हुए सराबोर

Karauli news: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा की ओर से मंडरायल के शैली वाले हनुमान मंदिर में आयोजित किए गया और कथावाचक पंडित रमेश शास्त्री ने गोवर्धन पूजा का बताया महत्व तो वहीं झांकियों के बीच की गई गोवर्धन की पूजा अर्चना.

 

Karauli news: शैली हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन, मंत्री रमेश मीणा भक्ती में हुए सराबोर

Karauli news: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा की ओर से मंडरायल के शैली वाले हनुमान मंदिर में आयोजित भागवत कथा मे गोवर्धन महाराज के जयकारे गूंजे.गोवर्धन पूजा प्रसंग में भगवान कृष्ण और सखाओं की सजीव झांकियां सजाई गई.गोवर्धन प्रतीक बनाकर छप्पन भोग प्रसादी लगाई . मंत्री रमेश मीणा ने परिजनों सहित गोवर्धन पूजा आरती की. इस दौरान गोवर्धन महाराज के भजनों पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया.

कथावाचक पंडित रमेश शास्त्री ने भक्तों की महिमा और भगवान की कृपा का सप्रसंग वर्णन करते हुए गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई. पंडित रमेश शास्त्री ने कहा कि भगवान का भक्त के प्रति अटूट प्रेम है लेकिन भक्तों की श्रद्धा भी होनी चाहिए.भागवत कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ें- Sikar news: 300 वर्ष पुरानी बावड़ी खोदकर पर्यावरण प्रेमी ने दिया जल प्रबंधन का संदेश, जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि मंत्री रमेश मीणा ने शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कराया है जहां भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. भागवत कथा समापन पर 22 मई को विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा है. भण्डारे मे लाखो लोग पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे .कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्र और प्रदेश स्तरीय नेता भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- Dungarpur news: साबला उपखंड क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर के खनन में अजब खेल, क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन कर लीजधारियों से मिलकर वैध बना रहे खनन माफिया

Trending news