खेड़ा जमालपुर से गोवर्धन धाम के लिए सोलहवीं पदयात्रा विधिवत पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे से से रवाना हुई, जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत भी किया.
Trending Photos
Hindaun: समीप के गांव खेड़ा जमालपुर से गोवर्धन धाम के लिए सोलहवीं पदयात्रा विधिवत पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे से से रवाना हुई, जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत भी किया.
जानकारी के अनुसार, विगत सोलह वर्षों से श्रावण मास में गोवर्धन भक्त मंडल के तत्वावधान में गांव खेड़ा जमालपुर से गोवर्धन धाम के लिए पदयात्रा रवाना होती है, जिसके चलते इस वर्ष भी श्रावण मास में शुभ घड़ी और शुभ मुहूर्त पर सूकट्या वाले हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा गोवर्धन धाम के लिए रवाना हुई.
इससे पहले गोवर्धन भक्त मंडल के चौथी लाल ज्ञान सिंह शंकर सिंह नंदकिशोर आदि पदाधिकारियों और गांव के वरिष्ठ लोगों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विगत 16 वर्षों से जा रही इस पदयात्रा के रथ के सारथी जगमोहन लाल शर्मा का माला और साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया.
पद यात्रा का लोगों ने जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और पद यात्रियों को अल्पाहार और जलपान भी कराया. यात्रा मे सैकड़ों की संख्या में पदयात्रियों ने भाग लिया. इस दौरान पदयात्री डीजे पर भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते और झूमते नजर आए. इस दौरान यात्रा के निकलने वाले मार्गों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में ACB का एक्शन, चीफ फायर ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा, इस एवज में मांगी थी घूस
इस दौरान कई स्थानों पर यात्रा को शीतल पेय और अल्पाहार दिया गया. गौरतलब है कि पदयात्रा आगामी 7 अगस्त को गोवर्धन धाम पहुंचेगी, जहां सामूहिक रूप से परिक्रमा करने के बाद 8 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी पद यात्रियों के लिए भोजन, चिकित्सा, आवास और अल्पाहार आदि समस्त व्यवस्थाएं भक्त मंडल की ओर से की जा रही है.
Reporter- Ashish Chaturvedi
करौली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार