करौली जिला के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर बने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ.
Trending Photos
Todabhim: करौली जिला के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर बने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में विगत समस्याओं पर विस्तार से उपखंड अधिकारी ने रिपोर्ट ली. इस दौरान जो भी परिवादी अपनी समस्या को लेकर पहुचें, उनकी समस्या को सुना गया और निराकरण मौके पर किया गया.
यह भी पढ़ेः Baran Firing: पहले सुअर पर फायरिंग कर उसे भगाया, फिर दागी बच्चे पर गोली
उपखण्ड अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिया. पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्या को सुना जाए और जो भी परिवादी अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी परिवादी अपनी परिवाद देकर आए, उसको परिवाद की रसीद दे. परिवाद जिस विभाग से संबंधित हो उस विभाग के मौजूद कार्मिक या उस विभाग के अधिकारी को उसे तुरंत दिया जाये. उन्होंने कहा कि उपखंड स्तरीय कोई समस्या है तो उसे यहां भेजा जाये और अगर जिला लेवल की समस्या है तो उसे जिला लेवल पर तुरंत फॉरवर्ड किया जाये. जिससे कि परिवादी की समस्या का निस्तारण तुरंत हो सके और उसे जनसुनवाई के माध्यम से समस्या का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में लोगों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें जिससे कि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
जन सुनवाई के लिए करे जागरूक
इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने कहा कि पंचायत स्तर वह उपखंड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई के लिए लोगों को जागरूक करें. जिससे कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच सके और संबंधित विभाग द्वारा उस समस्या का निराकरण करा दिया जाए.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें