Nursing workers strike Karauli News: करौली में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मियों का 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहा. आपको बता दें की नाराज कर्मियों ने 6 सितंबर को सामूहिक हड़ताल की चुनौती दी है.
Trending Photos
Nursing workers strike Karauli News: जयपुर में महारैली के बाद एक बार फिर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया है. 5 सितंबर तक चलने वाले कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेंगी. 5 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 6 सितंबर से सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी है.
करौली में नर्सिंग कर्मी संघर्ष समिति के राघवेंद्र शुक्ला ने बताया की नर्सिंग कर्मी 18 जुलाई से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी है.
25 अगस्त को जयपुर में महारैली कर मांग पूरी करने की गुहार लगाई थी,लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. इसके चलते एक बार फिर नर्सिंग कर्मियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि अब नर्सिंग कर्मी 5 सितंबर तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रखेंगे और मांग पूरी नहीं होने पर 6 सितंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे.
मोहनलाल शर्मा ने बताया कि नर्सिंग कर्मी वेतनमान में वृद्धि,वेतन विसंगतियों को दूर करने,स्थाई नियुक्ति,संविदा पर नियुक्ति खत्म करने, अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, पदनाम परिवर्तन और उनकी पूर्व की मांगों पर समझौते के अमल में नहीं आने से नर्सिंग कर्मियों में रोष व्याप्त है. अगर सरकार ने नर्सिंग कर्मियों की मांग जल्द पूरी नहीं की तो 6 सितंबर से हड़ताल पर रहेंगे.इस दौरान जयसिंह,जगमोहन, अरविंद, सतीश, अखिलेश गुप्ता, नीरज व्यास, सहित अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सत्यपाल मलिक का छलका दर्द,बोले- PM से हुआ था झगड़ा, वह बहुत घमंड में थे