Baran: निरीक्षण के दौरान DM ने लगाई फटकार, पूछा-तुम अपने घर को भी इसी तरह गंदा रखते हो
Advertisement

Baran: निरीक्षण के दौरान DM ने लगाई फटकार, पूछा-तुम अपने घर को भी इसी तरह गंदा रखते हो

जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने कहा, 'क्या तुम अपने घर को भी इसी तरह गंदा जालेदार रखते हो', जिस पर कर्मचारी बगले झांकने लगे.

कर्मचारियों पर नाराज हुए जिलाधिकारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राम मेहता/बारां: राजस्थान के बारां में जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने मिनी सचिवालय परिसर स्थित करीब एक दर्जन से अधिक कार्यालयों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने  मिनी सचिवालय परिसर स्थित तहसील कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय, एलआर कार्यालय, डीएसओ कार्यालय, लोक सेवा गारंटी कार्यालय, फूड कॉरपोरेशन कार्यालय तथा नागरिक सुरक्षा कार्यालय समेत कई अन्य कार्यालय व परिसर तथा सभागार आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लगे हुए मकड़ी के जाले देखकर जिला कलेक्टर भड़क गए और कर्मचारियों को बुरी तरह फटकार लगाई. जिला कलेक्टर ने कहा, 'क्या तुम अपने घर को भी इसी तरह गंदा जालेदार रखते हो', जिस पर कर्मचारी बगले झांकने लगे.

ये भी पढ़ें-Kota में जल्द शुरू होंगे विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट: शांति धारीवाल

 

जिला कलेक्टर विजय ने कहा कि यहां नियुक्ति के बाद यह पहला निरीक्षण है. सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कार्य में सुधार की जरूरत है. वहीं, कार्यालयों में कार्य का वातावरण बने उसकी भी आवश्यकता है तथा बाहर से यहां आने वाले आशार्थियों व प्रार्थीओं को बैठने औप पेयजल की सुविधा मिले.

उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) सरकार से बजट तथा अन्य मद से बजट (Budget) लेकर प्रयास कर कार्य व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा, तथा साथ ही एक टीम का गठन भी किया है, जो समय-समय पर निरंतर विजिट करके कार्यालयों की दशा वह दिशा की जांच करेगी.

Trending news