झालावाड़ अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के CMHO, कार्मिकों को लगाई लताड़
Advertisement

झालावाड़ अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के CMHO, कार्मिकों को लगाई लताड़

सीएमएचओ डॉ साजिद खान के चिकित्सालय  निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा वार्ड में एसी और एलईडी बन्द मिली.

सीएमएचओ ने अव्यवस्था पर चिकित्सकों और कार्मिकों को जमकर लताड़ लगाई.

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) जिले के पिड़ावा चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायतों के बीच सीएमएचओ ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और भारी अव्यवस्थाएं देख कार्मिकों को जमकर लताड़ लगाई.

सीएमएचओ डॉ साजिद खान (CMHO Dr Sajid Khan) के चिकित्सालय  निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा वार्ड में एसी और एलईडी बन्द मिली. इंडोर में सफाई की हालत खराब थ और जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई थी. इंडोर के 35 बेड पर डेढ सौ मरीज भर्ती थे. साथ हीं, शौचालय की हालत खराब थी और डायलिसिस वार्ड में गंदगी से बुरा हाल था. 

यह भी पढ़ेंः Kota: बढ़ रहा डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप, लगातार बढ़ता जा रहा मौसमी बीमारियों का कहर

इधर, जनरेटर भी खराब मिला और सोनोग्राफी भी बन्द थी. वहीं, अस्पताल में ईसीजी मशीन खराब मिली. इस दौरान लोगों ने कर्मचारियों के नदारद रहने और रात में सोए रहने की शिकायत की, जिसके बाद सीएमएचओ ने अव्यवस्था पर चिकित्सकों और कार्मिकों को जमकर लताड़ लगाई.

उन्होंने अस्पताल में जिले से दस बेड ओर लगाने, सोनोग्राफी शुरू करने,  सफाई व्यवस्था प्रभारी बदलने, चिकित्सकों से बिना सीएमएचओ स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाने और अन्य चिकित्सा कर्मियों को बीसीएमएचओ की स्वीकृति लेकर ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए.  

Reporter- Mahesh Parihar

Trending news