Jhalawar: फसल खराबे के मुआवजे की मांग, किसानों का प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1033308

Jhalawar: फसल खराबे के मुआवजे की मांग, किसानों का प्रदर्शन

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के बिनायगा गांव में फसल खराबे की मुआवजा राशि नहीं मिलने पर किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया.

किसानों का प्रदर्शन

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के बिनायगा गांव में फसल खराबे की मुआवजा राशि नहीं मिलने पर किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया. संगठन के जिला मंत्री रामगोपाल व्यास ने बताया कि आवर क्षेत्र के जाजनी पटवार मंडल के 608 किसानों को 2020 में सोयाबीन की फसल में खराबे का मुआवजा नहीं मिला. जिसको लेकर संगठन में कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन अभी तक किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं आई.

यह भी पढ़ें - Jhalawar: अफीम सप्लायर तस्कर गिरफ्तार, 6 माह से चल रहा था फरार

मजबूर किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के तत्वावधान में बिनायगा में धरना प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन दोपहर तक यहा कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. पगारिया थानाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद किसानों ने वित्तमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया. ज्ञापन में किसानों ने तीन दिनों में मुआवजे की मांग की है, अन्यथा किसान उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे.

Trending news