आखिरकार बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड के मास्टरमाइंड 25 वें आरोपी भैरू गुर्जर की आज बेगू जेल में एंट्री हो गई.
Trending Photos
Kota: आखिरकार बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड के मास्टरमाइंड 25 वें आरोपी भैरू गुर्जर की आज बेगू जेल में एंट्री हो गई. जहां वो अब सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा भुगतेगा. कोटा एसआईटी टीम ने भैरू गुर्जर को आज रावतभाटा कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने भैरू गुर्जर को जेल भेजने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें- Invest Rajasthan Summit: युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन्वेस्ट राजस्थान से मिलेगा 9.69 लाख लोगों को रोजगार
इससे पहले भैरू के अन्य 24 साथी जिन्होंने मिलकर देवा गुर्जर की हत्या की थी पहले से बेगू जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोटा SIT टीम ने भैरू गुर्जर को रावतभाटा न्यायालय में पेश किया इससे पहले भैरू 3 दिन से पुलिस रिमांड पर चल रहा था.
SIT टीम के अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में भैरू गुर्जर ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं
भैरू गुर्जर ने राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट में चल रहे वसूली के खेल की कहानी जब SIT टीम को बयां की तो एक बार SIT टीम के भी होश फाख्ता हो गए. भैरू गुर्जर ने बताया कि बाबू गुर्जर और देवा गुर्जर का पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था.
जिसकी वजह से बाबू गुर्जर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं, कोटा SIT टीम ने भैरू गुर्जर से वारदात में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. गौरतलब है कि देवा गुर्जर कांड के सभी 24 आरोपी एक एक कर कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे, लेकिन इस घटना का मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर हत्याकांड के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था.
जिसकी तलाश में कोटा एसआईटी की टीमें मुकुंदरा के जंगलों की खाक छान रही थी. इसी बीच कोटा ग्रामीण एसपी कवीन्द्र सिंह सागर को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली जिस सूचना पर उन्होंने मंडाना SHO को सूचना दी जिस पर घेराबंदी कर भैरू गुर्जर को मंडाना थाना इलाके के मुकुंदरा के जंगलों से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- नोहर में खेत से घर लौट रहे सरपंच के साथ बदमाशों ने कर डाला खतरनाक कांड, जानें पूरा मामला
जिसे लेकर आज SIT टीम रावतभाटा कोर्ट पहुंची थी, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया. आज ही भैरू की रिमांड अवधि समाप्त हुई थी. आज दोपहर तकरीबन 12 बजे CI कमल दान चारण कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच भैरू को लेकर कोर्ट से बेंगू जेल के लिय रवाना हुए.
Report- KK Sharma