रायपुर का विवाद मामलाः भयभीत युवक के परिजन 4 दिन बाद भी नहीं लौट रहे घर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1072346

रायपुर का विवाद मामलाः भयभीत युवक के परिजन 4 दिन बाद भी नहीं लौट रहे घर

घटना के बाद से ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई थी और बीते दो दिनों में कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.  छह अन्य नामजद आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि परिवार बेखौफ होकर अपने घर जाए

चित्र में पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों का एक समूह

Jhalawar: झालावाड़ जिले के रायपुर कस्बे में एक युवक का प्रेम विवाह करना उसके परिवार के लोगों पर उस समय भारी पड़ गया, जब प्रेम विवाह से खफा युवती के परिजनों और रिश्तेदारों ने हथियारों से लैस होकर युवक के मकान पर धावा बोल दिया. यह सारा तांडव झालावाड़ जिले रायपुर कस्बे में गत 12 जनवरी की रात्रि को हुआ. रायपुर की मेघवाल बस्ती के रहने वाले विनोद ने 1 सप्ताह पूर्व ही पड़ोस की रहने वाली युवती रीना नायक से कोर्ट में जाकर प्रेम विवाह किया था. इस मामले में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था. रायपुर पुलिस ने किसी तरह दोनों को भवानीमंडी में तलाश कर बालिग युवती के बयान लिए, तो युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. युवती के परिजनों को यह बात इतनी नागवार गुजरी, कि उन्होंने 12 जनवरी की रात विनोद के घर पर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने किया हमला, एक महिला सहित 3 लोग घायल
घटना के बाद युवक का परिवार अपना घर छोड़कर झालावाड़ आ गया है. युवक के भाई राकेश ने नम आंखों के साथ बताया कि उसके भाई ने प्रेम विवाह किया था और दोनों ही बालिग हैं, जिन्होंने अपनी मर्जी से ही कोर्ट मैरिज की है. उसके बावजूद युवती के परिजनों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोला और पूरा घर तोड़ दिया. घर में आग लगा दी. हालात यह है कि आरोपियों के डर से वे अब अपने घर भी नहीं लौट सकते हैं. घर में ना खाने का अनाज है ना बिछाने के बिछौने, यहां तक की मकान में सर ढकने की छत भी नहीं बची. ऐसे में पूरा परिवार बेघर हो गया है और दर-दर की ठोकरे खा रहा है. उनकी प्रशासन से गुहार है कि उन्हें घर गृहस्ती के लालन पोषण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं अन्यथा पूरा परिवार स्वेच्छा से आत्महत्या कर लेगा. इसके लिए जिम्मेदार भी पुलिस और प्रशासन होगा. 

दो दिनों में 20 आरोपियों की गई गिरफ्तारी
उधर घटना के बाद से ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई थी और बीते दो दिनों में कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.  छह अन्य नामजद आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि परिवार बेखौफ होकर अपने घर जाए, उन्हें अब कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. हालांकि पुलिस ने तो सुरक्षा का भरोसा देते हुए पल्ला झटकार लिया, लेकिन जिस घर में ना रहने को छत बची हो ना ही खाने को दाना ऐसे में यह परिवार जाए तो जाए कहां जाए?

Report: Mahesh Parihar

 

Trending news