कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद भी क्षेत्र में एक्सप्रेस हाईवे (Express Highway) निर्माण कंपन्नी द्वारा किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Trending Photos
Pipalda: कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद भी क्षेत्र में एक्सप्रेस हाईवे (Express Highway) निर्माण कंपन्नी द्वारा किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में नाराज किसान अब आंदोलन की तैयारी में जुटे है. इसी को लेकर रविवार को भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) जिलाध्यक्ष गिरिराज चौधरी और तहसील अध्यक्ष अखिलेश दाधीच की अध्यक्षता में कचोलिया ग्राम में श्री हनुमानजी मन्दिर प्रांगण में किसानो की बैठक आयोजित हुई.
यह भी पढ़ें- Budget 2022 Expectations: उम्मीदों की हरियाली, किसान और किसानी के लिए इस बार बढ़ेंगे बजटीय प्रावधान
किसान संघ तहसील प्रचार प्रमुख मुकेश राठौर ने बताया कि बैठक में कल्याणपुरा, पड़ासलिया, उकल्दा, मेहन्दी, कंवरपुरा, कचोलिया, जालिमपुरा, सुल्तानपुर, मेहराना, खेड़ली तंवरान और झाडग़ांव आदि गांवों में जनसम्पर्क करके संघर्ष समिति बनाने की योजना तैयार की गई. जहां राजस्थान प्रदेश मंत्री जगदीश कलमण्डा ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा समय-समय पर भारतमाला एक्सप्रेस वे (Bharatmala Expressway) निर्माण में भारी अनियमितता को प्रशासन के सामने अवगत करवाया जाता रहा है, किन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
नहरी क्षेत्र में निर्माण कम्पनी द्वारा धोरे, ड्रेन, माइनरों आदि की पूर्व में निर्धारित लम्बाई, चौड़ाई को कम कर दिया गया है, जिससे भविष्य में किसानों (Farmers) को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कलमण्डा ने कहा कि निर्माण कम्पनी, एनएचएआई, सीएडी अधिकारियों की मिलीभगत की जांच होकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करके उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाए अन्यथा किसान रोड पर उतरकर निर्माण कार्य को बन्द कराएंगे.
बैठक मे यह बात भी उठी
इस मौके पर संघ जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि कपंन्नी द्वारा कच्चे पत्थर की गिट्टी का निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है जो गुणवत्ता की दृष्टि से ठीक नहीं है, इससे ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर जिला मंत्री देवीशंकर गोचर, तहसील संरक्षक ब्रह्मानन्द शर्मा ने कार्यकर्ताओं की विभिन्न टोलियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई जो ७ फरवरी को निर्माण कार्य बन्द के आव्हान को सफल बनाने के लिए गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों का आह्वान करेंगे. इस मौके पर इन्द्रराज मीणा, जबिरधीलाल यादव,रूपनारायण यादव,देवीशंकर गुर्जर,शिवराज योगी,हंसराज नागर,अंगद मीणा आदि मौजूद थे.
Report- KK Sharma