कोटा में चीट फंड कंपनी बनाकर हजारों निवेशकों से रुपये लेकर ठगी 100 करोड़ रुपये से अधिक का चुना लगाने वाली अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने कल अधिवक्ता मनु शर्मा और गौरव रावतानी की मौजूदगी में कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के कोटा में चीट फंड कंपनी बनाकर हजारों निवेशकों से रुपये लेकर ठगी 100 करोड़ रुपये से अधिक का चुना लगाने वाली अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने कल अधिवक्ता मनु शर्मा और गौरव रावतानी की मौजूदगी में कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद एसआईटी की टीम ने कोर्ट पहुंचकर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. कोटा पुलिस ने आरोपी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने कोटा संभाग के करीब ढाई से 3 हजार निवेशकों को कंपनी से जोड़कर उनको चुना लगाया है. कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, जवाहरनगर, आरकेपुरम सहित अन्य थानों में करीब 90 से अधिक मामले दर्ज है. इस मामले में 5 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
अपेक्षा ग्रुप का निदेशक मुरली मनोहर नामदेव बारां का निवासी है, जिसने साल 2012 में कंपनी शुरू की. पहले बारां में लोगों को रकम दुगनी करने के जाल में फंसाया. फिर अन्य जिलों में अपना नेटवर्क बिछाया. साल 2012 से 16 तक पार्टनरशिप फर्म में काम किया. साल 2017 में 2 कंपनियां बनाई, फिर 12 कंपनियां खड़ी कर ली.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत
कंपनी ने कोटा के एरोड्राम सर्किल स्थित आकाश मॉल में ऑफिस खोला. नेटवर्क के जरिए लोगों को जल्द अमीर बनने के सपने दिखवाकर इनवेस्ट करवाया. कंपनी मालामाल होती गई और निवेशकों को करोड़ो का चूना लगाती गई दिया.
Reporter- KK Sharma
कोटा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें