Trending Photos
Pipalda: इटावा नगर के खातोली रोड पर बीती रात पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मकान में खिड़की का जंगला तोड़कर करीब 15 हजार रुपये के सामान चुराकर ले गए. सचिन पुत्र कालू लाल मीना निवासी इटावा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की बीती रात को 1: 15 बजे करीब अज्ञात 5 - 6 लोग मकान में घुस गए और उन्होंने घर के कमरों के खिड़की तोड़ दी. चोरों ने 10 हजार रुपये करीब के मोबाइल ऐसेसिरिज के सामान चुराकर ले गए.
यह भी पढ़ें: पीपल्दा में अस्पताल के लिए मिली जमीन, अब यहां जल्द बनेगा उपजिला अस्पताल
सुबह जब परिजन उठे तो खिड़की टूटी मिली और सामान बिखरे मिले. जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें 5- 6 लोग इस वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए. इटावा एसएचओ रामबिलास मीना ने बताया कि सचिन की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कर लिया है. तथा सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद से परिवार के लोग दशहत में है क्योंकि चोरों के पास सीसीटीवी फुटेज में कुछ हथियार भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं करीब 6 लोग दिखाई दे रहे.
जब चोर घर में दाखिल हुए तब परिवार के लोग सो रहे थे. इस घटना के बाद नगर में बढ़ रही चोरी व अन्य घटनाओं को लेकर लोग पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे क्योंकि इटावा क्षेत्र में इन दिनों तेजी से अपराधों में इजाफा हो रहा है. इस बारे एसएचओ मीना का कहना है कि लगातार क्षेत्र में पुलिस गश्त की जा रही है. बताया जाता है नदियों में पानी कम होने के साथ ही मध्यप्रदेश की ओर से ऐसी गतिविधियां बढ़ रही हैं. क्षेत्र के फुसोद , शहनवदा सहित अन्य क्षेत्र मध्यप्रदेश से सटे हुए हैं जिससे पार्वती नदी में पानी कम होने के साथ ही इस ओर से अपराधियो की गतिविधि बढ़ जाती है. हालांकि फुसोद में पुलिस चौकी है लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते निरंतर निगरानी नही हो पाती.