Pipalda: SDM की अध्यक्षता में लगा प्रशासन गांव के संग मेगा शिविर
Advertisement

Pipalda: SDM की अध्यक्षता में लगा प्रशासन गांव के संग मेगा शिविर

शिविर में गत शिविरों के दौरान शेष रहे कार्यों का मौके पर निस्तारण करवाया गया तो वहीं विभिन्न गांवों से अपने रास्ते,नामांतरण, खाता शुद्धि, सीमाज्ञान आदि की समस्याओं को लेकर आये ग्रामीणों की समस्याओं का भी निस्तारण करवाया गया. 

Pipalda: SDM की अध्यक्षता में लगा प्रशासन गांव के संग मेगा शिविर

Pipalda: सुल्तानपुर की पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय प्रशासन गांवों के संग अभियान का मेगा शिविर एसडीएम हरविंदर डी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इसमें पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. 

शिविर में गत शिविरों के दौरान शेष रहे कार्यों का मौके पर निस्तारण करवाया गया तो वहीं विभिन्न गांवों से अपने रास्ते,नामांतरण, खाता शुद्धि, सीमाज्ञान आदि की समस्याओं को लेकर आये ग्रामीणों की समस्याओं का भी निस्तारण करवाया गया. 

विकास अधिकारी मजहर इमाम ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के कुल 39 लाभार्थियों को मौके पर ही पट्टा वितरित किए गए. यह सभी अपने मकानों के पट्टे के लिए काफी परेशान थे. शिविर के दौरान मौके पर ही इनके पट्टे तैयार कर वितरित करवाए गए. 

इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्य शोभा रानी द्वारा लाखसनिजा पंचायत के रामपुरिया गांव की संपर्क सड़क की परेशानी बताई तो वही पंचायत समिति सदस्य नीतू मेरोठा द्वारा एक्सप्रेस हाईवे कंपनी की मनमर्जी से खेड़ली तंवरान गांव से मेहराना की संपर्क सड़क की बदहाली की परेशानी बताई. 

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष मोनू सनाढ्य व हनुमान मेरोठा, केसी मीणा ने एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक गांवों में कम्पनी ठेकेदारों की मनमर्जी से फैली मिट्टी के चलते फिसलन और खेतो में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की समस्या बताई. इस पर मौके पर ही निस्तारण के लिए कंपनी को निर्देशित किया गया. शिविर के दौरान बारिश बाधा बनी, जहां डेढ़ घंटे तक बारिश के चलते शिविर बारिश रहा, लेकिन बारिश रुकते ही वापस से शिविर पहले जैसा चला. 

मंदिर की जमीन भी नहीं छोड़ रहे थे अतिक्रमी- शिविर के दौरान कोटा महाप्रभु जी बड़ा मंदिर पाटनपोल अध्यक्ष विनय गोस्वामी द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में महाप्रभु जी बड़ा मंदिर पाटनपोल की भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाने और मुनाफा काश्त पर अन्य बोली दाता व्यक्ति को कब्जा सुपुर्दगी करवाने कई मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. 

उन्होंने बताया कि बगतरी गांव में कुल 7 खसरा नंबर पर चालू जमाबंदी रिकॉर्ड अनुसार मंदिर के नाम भूमि है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाया हुआ है. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट की भूमि से अतिक्रमण को बेदखल कर मुनाफा काश्त पर अन्य बोलीदाता किसान को भूमि सुपुर्दगी करने की अपील की.  

इस अवसर पर तहसीलदार अनिता सिंह, किशोरपुरा सरपंच नीरज नागर, जालिमपुरा सरपंच चंपाबाई, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, हल्का पटवारी प्रफुल्ल गोयल समेत कई मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news